सुरक्षा परिषद म्यांमार में बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित

UN Security Council

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमार में बिगड़ती स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए देश के सेना से अधिक संयम बरतने और बातचीत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र में वियतनाम के राजदूत डांग दीन क्वे ने गुरूवार को यहां जारी एक बयान में कहा, ‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने म्यांमार में तेजी से खराब हो रहे हालात पर गहरी चिंता व्यक्त की और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा इस्तेमाल तथा महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने सेना से अत्यंत संयम बरतने के अपने आग्रह को दोहराया है। उन्होंने दोहराया कि मानव अधिकारों का पूरी तरह सम्मान करने तथा म्यांमार के लोगों की इच्छा, हितों के अनुसार बातचीत और सुलह करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी पक्षों से हिंसा से परहेज करने का आग्रह किया है।

सेना की सख़्ती

म्यांमार में सेना विरोध को सख़्ती से कुचल रही है। इस बीच म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र के दूत का कहना है कि यहां ‘और खून बहने’ का खतरा है। इस बीच सीमांत इलाके में सेना और नस्लीय अल्पसंख्यक समूह के बीच संघर्ष तेज हो गया है। म्यांमार में आशांति की शुरूआत करीब दो महीने पहले हुई थी। तब सेना ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए तख़्तापलट कर दिया था। चुनाव में आंग सान सू ची की पार्टी एनएलडी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।