Chhattisgarh: बीजापुर में सुरक्षा बलों की मिली बड़ी कामयाबी, 7 उग्रवादी विस्फोटक सामग्री सहित पकड़े

Security Forces Encounter

Bijapur Maoist Arrested: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार तलाशी अभियान तेज़ कर रही हैं। इसी क्रम में बीजापुर ज़िले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात माओवादियों को गिरफ्तार किया तथा बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। Chhattisgarh News

21 नवंबर को थाना नैमेड़ पुलिस तथा कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त टीम जंगल क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही थी। कांडका–जपेली के बीच संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर टीम ने इलाके को घेर लिया। तलाशी के दौरान पाँच माओवादी —

  • कमलू ओयाम (33)
  • लक्ष्मण उरसा (30)
  • लेकाम आयतु (34)
  • लच्छू ओयाम (39)
  • पंडरू उरसा (31) को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, ये सभी विविध माओवादी संगठनों से जुड़े हुए थे। इनके पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, तथा अन्य विस्फोटक उपकरण मिले हैं, जिनका उपयोग सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों में किया जाता है। Chhattisgarh News

दूसरी सफलता थाना भोपालपटनम पुलिस को मिली, जहाँ मट्टीमरका मार्ग पर लगाए गए मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान संदिग्ध गतिविधि देख दो युवकों को रोका गया। पकड़े गए युवकों की पहचान —

मड़ लक्ष्मीनारायण उर्फ मड़े लक्ष्मैया (20), लक्ष्मण चिडेम (21) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, तथा कोर्डेक्स वायर बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक माओवादी संगठनों के सहयोगी हैं और विस्फोटक सामग्री पहुंचाने का काम करते थे। जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से माओवादी तंत्र को बड़ा नुकसान पहुँचा है। सुरक्षा बल आगे भी इसी प्रकार से अभियान जारी रखेंगे, ताकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित किया जा सके। Chhattisgarh News