हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    म्यांमार में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई गोलियां, छह की मौत

    नाएप्यीडॉ (एजेंसी)। म्यांमार में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई, जिसके कारण छह प्रदर्शनकारी मारे गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मांडले में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि दो प्रदर्शनकारी दक्षिण- मध्य शहर प्याय में मारे गए। अल जजीरा न्यूज चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन दोनों जगहों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हताहत लोगों की तस्वीरों के साथ कई रिपोर्ट पोस्ट की है। उल्लेखनीय है कि म्यांमार में एक फरवरी को हुए तख्तापलट के विरोध में देशभर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और इन प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।