King Cobra Snake Viral Video: देखकर, अचानक चिल्लाने लगे सारे घर के लोग?

Snake Behind the Fridge

King Cobra Snake Viral Video: नई दिल्ली। सांप-सांप, नाम सुनते ही चीख निकल पड़ती है और वो घर में निकल आए तो क्या हालत हो सकती है घर वालों की। क्योंकि घर से ज्यादा सुरक्षित जगह शायद ही किसी इंसान के लिए कोई हो। लेकिन यदि वहां पर ही जिंदगी खतरे में पड़ जाए तो कोई फिर कहां जाए? और खतरा भी ऐसा, जिससे आप अनभिज्ञ हों। ऐसे में यदि वह अचानक आपके सामने आ जाए तो आप सोच सकते हैं कि हालत क्या हो सकती है। ऐसा ही एक वाक्या सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ना लाजमी है। वीडियो ऐसे एक बड़े से काले किंग कोबरा की है जोकि फ्रीज के पीछे कुंडली मारे बैठा था और उस पर नजर पड़ते ही वह फन फैलाकर सामने खड़ा हो जाता है। Snake Behind the Fridge

ज्यादातर लोग तो सांप को देखकर ही डर के मारे थर थर कांपने लगते हैं और यदि वो अचानक सामने ही आ जाए तो क्या हो, इसका अंदाजा अ आप वायरल हो रही वीडियो देखकर लगा सकते हैं। सांप से जुड़े इस वीडियो को हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो का कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है ‘फ्रीज के पीछे छिपा हुआ था खतरनाक कोबरा सांप #Cobra #Snake#Animal’’ वीडियो में दिखाया गया है कि, फ्रीज के पीछे छिपे कोबरा सांप को किस तरह से निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो बार-बार फन फैलाकर फुंफकारता नजर आ रहा है और बचने की कोशिश कर रहा है।

https://www.instagram.com/reel/C1RTgx0tnm4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1c1eaccd-dae9-4c99-a557-2f0679657a2b

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here