Haryana News: हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों की हो गई मौज, बढ़ा इतने फीसदी महंगाई भत्ता, सरकार ने किया ऐलान

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों की हो गई मौज, बढ़ा इतने फीसदी महंगाई भत्ता, सरकार ने किया ऐलान

Haryana News: चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों/पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह 46 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ी हुई दर 1 जनवरी 2024 से लागू होगी।

Side Effects OF Tea: दूध वाली चाय पीने के साइड इफेक्ट्स, हो सकती हैं ये 7 खतरनाक चीजें!

 1 जनवरी, 2024 से लागू होगी बढ़ी हुई दर | Haryana News

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च 2024 माह के वेतन के साथ अप्रैल 2024 में ही मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही, जनवरी और फरवरी 2024 माह का एरियर मई 2024 में मिलेगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि राज्य सरकार ने अपने पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को भी 1 जनवरी 2024 से ही महँगाई राहत देने के आदेश जारी किये हैं। इनको भी महंगाई राहत का भुगतान मार्च 2024 माह के वेतन के साथ अप्रैल 2024 में और जनवरी और फरवरी 2024 माह का एरियर मई 2024 में मिलेगा।

अब देश के संसाधनों और रुपए की बचत होगी

 हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ‘वन नेशन-वन इलैक्शन’ का स्वागत किया है। विज ने कहा कि इससे देश के संसाधनों और रुपए की बचत होगी। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस कदम के लिए स्वागत करना चाहिए। वे शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विज ने कहा कि ‘‘ये बहुत ही बड़ी दिक्कत थी, जिससे देश को निजात दिलाना बहुत ही जरूरी था। सारा साल चुनाव होते रहते हैं। कभी कोई होता रहता है और कभी कोई होता है। आचार संहिता लग जाती है और कई-कई महीने काम नहीं हो पाते हैं और खर्चा भी बहुत होता था।’’

विज ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वे (केजरीवाल) बहुत ही शर्मनाक, बहुत ही निंदनीय बात कर रहे है जो वे सीएए पर अटैक कर रहे हैं। कोई भी अच्छा काम करों, इनको (केजरीवाल) तकलीफ होती हैं। कहा कि जिस चीज पर यह (केजरीवाल) प्रतिक्रिया दें तो वे समझते हैं कि अच्छा काम हो रहा हैं, क्योंकि यह उनका बैरोमीटर है। बता दें कि हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का 71वां जन्मदिन था। अंबाला कैंट की शास्त्री कॉलोनी स्थित उनके आवास पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। रेसलर द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) और गायक कन्हैया मित्तल भी शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे। यहां, अनिल विज के समर्थकों ने केक कटवा बर्थडे सेलिब्रेशन किया।

CAA In India: क्या CAA कानून लागू होने पर देश में रह रहे मुस्लिम नागरिक की छिन ली जाएगी नागरिकता?