जिन्दगी चुनो-तंबाकू नहीं, चानना व रत्तेवाला में सेमीनार आयोजित

Padampur News
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चानना व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाला में सेमीनार आयोजित किया गया

पदमपुर (सच कहूँ न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से चलाए जा रहे टोबेको फ्री यूथ कैंपेन में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चानना व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाला में आज सेमीनार आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को मुख्य वक्ता के रूप में बीसीएमओ डॉ. मुकेश मित्तल ने संबोधित करते हुए कहा कि जिन्दगी चुनो, तंबाकू नहीं। उन्होंने बताया कि आपकी मर्जी है मौत चुनो या स्वास्थ्य, अगर स्वस्थ रहना है, तो तंबाकू को पूरी तरह रोकने में सहयोग करना होगा अर्थात आज आपको हम शपथ दिला रहे हैं, तो इसका पालन करना आपके हाथ में है। Padampur News

ऐसे में आपसे निवेदन है कि कम से कम एक विद्यार्थी 10-10 लोगों को यह बात जरूर बताएं। तंबाकू ज्यादातर मुख के कैंसर का कारण है, ऐसे में युवा वर्ग अर्थात आप लोग यह जिम्मेदारी ले, तो इस बीमारी को जड़ से समाप्त कर सकते हैं। ब्लॉक प्रोग्राम आॅफिसर राजकुमार धायल व ब्लॉक आशा फैसिलेटर राधेश्याम दुगरिया ने बताया कि अगर आप पढ-लिख कर चिकित्सक बनकर समाज सेवा या किसी की जान बचाना चाहते हैं, तो इसकी शुरूआत आज से ही करें और अपने आसपास में रहने वाले लोगों में तंबाकू का सेवन करने वालों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताये और उनको छुड़ाने में सहयोग करें। Padampur News

वहीं एनसीडी परामर्शदाता इन्द्राज बिश्नोई ने बताया कि बच्चे तंबाकू की शुरूआत कक्षा 9-10 में करते हैं वो धीरे धीरे यह लत का कारण बन जाती है, ऐसे में आपको जागरूक करने के लिए आए हैं कि अगर कोई दोस्त तंबाकू का सेवन करने हैं, उससे दूरी बनाएं। वहीं डॉ श्रुति और डॉ अर्पिता ने स्वास्थ्य विभाग के चल रहे अन्य कार्यक्रमों के बारे में बताया कि आपके घरों में एएनएम व आशा आज कल आभा आईडी बनाने के लिए पहुंच रही होंगी, तो उनका पुरा सहयोग करें। कारण कि वह आपके फायदे के लिए ही बना रही है। वहीं सभी विद्यार्थियों से निवेदन किया कि आप हर रविवार को अपने घर पर कुलर व अन्य खुले बरतनों में भरे पानी को खाली करके साफ करें।

जागरूकता रैली 11 को | Padampur News

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश मित्तल ने बताया कि ब्लॉक पदमपुर की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन 11 जुलाई को किया जाएगा, जिसमें परिवार कल्याण, तंबाकू व मौसमी बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें 12 जुलाई को जलौकी के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉ. मित्तल ने बताया कि इन सेमीनार में ब्लॉक की टीम जाएगी और विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan: जालोर जिले में थानाधिकारी एवं हैड कांस्टेबल डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार