Asia Cup 2025: नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को त्रिकोणीय श्रृंखला और एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे वरिष्ठ बल्लेबाज़ों को बाहर कर बड़ा फैसला लिया गया है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह चयन किसी आश्चर्य से कम नहीं माना जा रहा, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इनका बाहर होना पाकिस्तान की टी20 रणनीति में नए युग की शुरुआत को दर्शाता है। Asia Cup News
30 वर्षीय बाबर आज़म टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 से अब तक 39.83 की औसत से 4,223 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले। बाबर ने अब तक 447 चौके और 73 छक्के जड़े हैं। एशिया कप 2022 में बाबर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहाँ उन्होंने छह मैचों में केवल 68 रन बनाए। इसके बावजूद वे पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में शामिल रहे। उनका आखिरी टी20 मुकाबला दिसंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।
मोहम्मद रिज़वान के नाम एक शतक और 30 अर्धशतक दर्ज
33 वर्षीय मोहम्मद रिज़वान ने 2015 से अब तक खेले गए 106 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 47.41 की औसत से 3,414 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 285 चौके और 95 छक्के लगाए। रिज़वान पाकिस्तान के लिए टी20 में दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर हैं। एशिया कप 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह मैचों में 56.20 की औसत से 281 रन जुटाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। इस टूर्नामेंट में उनकी 78 रन की नाबाद पारी यादगार रही।
संयोग यह रहा कि बाबर की तरह रिज़वान ने भी दिसंबर 2024 में ही दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपना अंतिम टी20 खेला था। इस श्रृंखला में वे कप्तान थे और पहले मैच में 74 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में केवल 11 रन बना सके। पाकिस्तान यह श्रृंखला 0-2 से हार गया था। Asia Cup News