मीत फुटबॉल खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, पूज्य गुरु जी को दिया सफलता का श्रेय

गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर)। मीत फुटबॉल क्लब श्रीगुरूसरमोडिया के सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी सचिन राणा व शंकर राणा ने कोटा में 8 से 17 जनवरी तक आयोजित फुटबॉल आॅल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में कोटा यूनिवर्सिटी टीम की तरफ से खेलते हुए आॅल इंडिया यूनिवर्सिटी में सिल्वर मैडल प्राप्त किया हैं। कोटा यूनिवर्सिटी की टीम ने पंजाब की जानी मानी टीम पटियाला यूनिवर्सिटी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 3-2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं सेमिफाइनल मुकाबले में एसबीबीएस जालंधर यूनिवर्सिटी को 2-1 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उनका मुकाबला चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी से हुआ। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की कोटा यूनिवर्सिटी ने टूर्नामेंट ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सिल्वर मैडल प्राप्त किया। मीत फुटबॉल क्लब के इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में 2-2 गोल किए।

यह भी पढ़ें:– कोई नशा बेचे तो 90508-91508 नंबर पर दें सूचना: दीपक कुमार

दोनों खिलाड़ी शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल श्री गुरूसरमोडिया के छात्र रह चुके हैं। टीम कोच ने बताया कि शंकर ने मिडफिल्ड को संभालते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया व स्ट्राइकर सचिन ने 2 गोल किए व 3 गोल असिस्ट करने में भूमिका निभाई। जिला फुटबॉल संघ से सुरेन्द्र पाल सिंह बराड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन व जिला श्रीगंगानगर का नाम रोशन करने पर दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। वहीं दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने आदर्श पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया, जिनकी प्रेरणा से आज यह मुकाम हासिल किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।