कोई नशा बेचे तो 90508-91508 नंबर पर दें सूचना: दीपक कुमार

बोले, नशे के खात्मे के लिए मिलकर करने होंगे प्रयास

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के दिशानिदेर्शों एवं मार्गदर्शन में गांव मल्लेकां, खारीसुरेरां और तलवाड़ा में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में एनसीबी सरसा के एसएसपी दीपक कुमार आईपीएस मुख्य वक्ता थे। इस एक दिवसीय नशामुक्ति कार्यक्रम में गांव मल्लेकां, खारीसुरेरां और तलवाड़ा के सभी नव निर्वाचित सरपंच, पंच, प्रतिनिधि व हजारों की तादाद में गांववासियों और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत एनसीबी सरसा से सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने की। उन्होंने उपस्थितजनों को स्वास्थ्य के बारे जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसीलिए सबको सबसे प्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 90508-91508 पर संपर्क स्थापित कर नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं दे सकता है। उन्होंने सभी नव निर्वाचित सरपंच-पंच से निवेदन करते हुए कहा कि नशे के खात्मे के लिए पंचायतों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। इस मौके पर ऐलनाबाद से अंजनी लढ़ा, संदीप तलवाडिय़ा, मोहित बनीवाला, रवि लढा, गौरीशंकर लढा, अजय सिहाग आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।