सीनियर छात्राओं ने जूनियर का तिलक लगाकर किया स्वागत

Kharkhoda News
सीनियर छात्राओं ने जूनियर का तिलक लगाकर किया स्वागत

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय मे कंप्यूटर साइंस (Computer Science) विभाग द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। डॉ सीमांत ने रिबन काटकर व दीप प्रवचलित कर पार्टी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फ्रेशर पार्टी छात्रों के व्यक्तित्व को निखारती है व सहयोग और नेतृत्व जैसे गुण विकसित करती है। तथा छात्राएं अपनी सीनियर छात्राओं से परिचित होती है। Kharkhoda News

कार्यक्रम में छात्राओं ने डांस, गायन कैटवाक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फ्रेशर पार्टी में एमएससी प्रथम वर्ष से प्रियंका मिस फ्रेशर। निशा मिस ब्यूटीफुल व सृष्टि मिस टैलेंट को चुना गया बीसीए प्रथम वर्ष से अनु मिस फ्रेशर निधि मिस ब्यूटीफुल साक्षी मिस्ट टैलेंट के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर डॉक्टर रमेश, कविता, निशा, प्रीति, नमिता, प्रमिला, शालिनी, प्रदीप, विजयदीप आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य मेले में 600 सफाई कर्मचारियों की जांच, दी गई नि:शुल्क दवाइयाँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here