स्वास्थ्य मेले में 600 सफाई कर्मचारियों की जांच, दी गई नि:शुल्क दवाइयाँ

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। नगर निगम परिसर में स्वास्थ्य मेले (Health Fair) का आयोजन किया गया, जिसमें 600 सफाई कर्मियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई, व नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में आयुष्मान भव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कड़ी में नगर निगम में आयोजित स्वास्थ्य मेले में पहुंचे लोगों को सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने निरोगी हरियाणा, एनसीसी तथा आयुष्मान चिरायु योजना आदि की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। Kharkhoda News

उन्होंने ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य जांच के साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाये जा रहे हैं। सोनीपत में 6 लाख 14 हजार लाभार्थी हैं जिन्हें योजना का लाभ मिलेगा। इनमें से 4 लाख 35 हजार लाभार्थियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। शेष लाभार्थियों के कार्ड व आभा आईडी बनाई जाएगी। इसके लिए भी लाभार्थी स्वास्थ्य मेलों का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर से की गई। अब 31 दिसंबर 2023 तक नियमित रूप से समय-समय पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जाएंगे ।2 अक्तूबर तक प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान भी चलाय जाएगा, जिसके तहत वार्डों व गांवों में सभाएं आयोजित कर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया जाएगा। Kharkhoda News

इस मौके पर आयुष्मान भव कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. अनीता ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इनमें गायनी, फिजिशयन, मनोचिकित्सक, सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत सर्जन आदि की सुविधाएं रहती हैं। 30 सितंबर को सीएचसी बढख़ालसा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएग।

यह भी पढ़ें:– महिला एवं पुरूष कॉन्स्टेबल चार हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार