पक्काभादवां व सांगड़ा की टीमें बनी सिरमौर

Hanumangarh News
28वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न

28वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव पक्काभादवां के श्रीराम आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में मरुधरा डिफेंस एकेडमी में चल रही 28वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (14 वर्षीय बालक/बालिका) का समापन शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ। समापन समारोह से पहले 20 सितम्बर से चल रही प्रतियोगिता का छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला पक्काभादवां और बांगासर के मध्य हुआ। इसमें पक्काभादवां विजेता रहा। छात्रा वर्ग का फाइनल मुकाबला गोलूवाला निवादान और सांगड़ा के बीच खेला गया। इसमें सांगड़ा की टीम विजेता रही।

ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में मौजूद अतिथियों ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूकर समाज व देश को गौरवान्वित कर रही हैं। देश की तरक्की एवं उत्थान में आज बेटियां अहम योगदान दे रही हैं। इसलिए हमें अपनी रूढि़वादी सोच को बदलकर बेटियों को भी बेटों के बराबर समझते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। प्रतियोगिता के व्यवस्थापक दिलीप भाम्भू ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के साथ शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

खेलकूद विद्यार्थियों के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। प्रत्येक विद्यार्थियों को अपने स्कूल में आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए। व्यवस्था प्रभारी दौलतराम राव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग की 55 टीमें और छात्र वर्ग की 32 टीमों सहित कुल 87 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 सितम्बर को मुख्य अतिथि मदन गोपाल शर्मा व हजारी राम सिराव की ओर से किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन मैच छात्रा वर्ग में सोना देवी स्कूल पल्लू तथा छगन कंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवाना के बीच में हुआ। इसमें भरवाना विजेता रहा। District level Kho-Kho competition

इसी तरह तीसरे दिन छात्र वर्ग में पहला सेमीफाइनल पक्काभादवां और झेदासर के बीच हुआ। इसमें पक्काभादवां की टीम विजयी रही। छात्रा वर्ग का पहला सेमीफाइनल गोलूवाला निवादान व हरदयालपुरा के बीच में हुआ। इसमें गोलवाला निवादान विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल छात्रा वर्ग का राजपुरिया और सांगड़ा के बीच में खेला गया। इसमें सांगड़ा विजेता रहा। समापन समारोह में अतिथियों की ओर से विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक व काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण