Kota Srinivas Rao passed away: हैदराबाद। टॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में शोक की लहर है। लंबी बीमारी के पश्चात रविवार को 83 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के उपरांत टॉलीवुड की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। Kota Srinivas Rao Dies
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, मेगास्टार चिरंजीवी, राजेंद्र प्रसाद, ब्रह्मानंदम, बाबू मोहन सहित कई वरिष्ठ कलाकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अभिनेता का अंतिम संस्कार जुबली हिल्स स्थित महाप्रस्थानम श्मशान घाट में किया जाएगा। कोटा श्रीनिवास राव ने अपने चार दशक लंबे अभिनय जीवन में तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं की 750 से अधिक फिल्मों में विविध भूमिकाएं निभाईं। उनकी दमदार अभिव्यक्ति, संवाद शैली और सशक्त अभिनय ने उन्हें दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक विशेष स्थान दिलाया।
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, ब्रह्मानंदम और बाबू मोहन अभिनेता को याद कर भावुक हो उठे। बाबू मोहन ने कहा, “मैंने अपना एक सच्चा साथी और भाई खो दिया है। उनके साथ बिताए फिल्मी पल मेरे जीवन का अमूल्य हिस्सा हैं।” अभिनेता तनिकेला भरानी, अजय घोष, राव रमेश, शिवाजी राजा, निर्देशक त्रिविक्रम, निर्माता सुरेश बाबू, के. अची रेड्डी, तम्मीरेड्डी भारद्वाज और अनेक अन्य फिल्म जगत की हस्तियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मेगास्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हम दोनों ने ‘प्रणाम खरीदू’ फिल्म से साथ करियर की शुरुआत की थी। कोटा जी ने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय करते हुए हर भूमिका को अपने विशेष अंदाज़ में जीवंत किया। हास्य खलनायक से लेकर गंभीर भूमिकाओं तक, उन्होंने हर किरदार को ऐसा निभाया कि वह अमर हो गया। तेलुगु सिनेमा को उन्होंने जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय है।”
जूनियर एनटीआर ने भी अपनी श्रद्धांजलि में लिखा, “कोटा श्रीनिवास राव केवल एक नाम नहीं, बल्कि अभिनय की मिसाल हैं। उनका हर किरदार, हर संवाद, अभिनय की गहराई और सहजता का परिचायक था। उनके साथ बिताए पल और कार्य करना मेरे लिए गौरव की बात थी। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।” Kota Srinivas Rao Dies