जंधेड़ी गौशाला से नौ गोवंशों के गायब होने का सनसनीखेज आरोप

Kairana News
Kairana News: जंधेड़ी गौशाला से नौ गोवंशों के गायब होने का सनसनीखेज आरोप

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन-पत्र सीडीओ को सौंपा

  • ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व गौशाला के केयरटेकर पर लगाया गोवंशों को गायब कराने का आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व केयरटेकर पर जंधेड़ी गौशाला से 09 गोवंशों के गायब कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने मामले से सम्बंधित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी को सौंपा है। शनिवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता कैराना तहसील अध्यक्ष अमित सिंबरवाल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ विनय कुमार तिवारी को सौंपा। Kairana News

बताया कि गांव जंधेड़ी के जंगल में सरकारी गौशाला बनी हुई है, जिसमें काफी संख्या में गोवंश रहते है। गांव जंधेड़ी के एक व्यक्ति को गौशाला में केयरटेकर बनाया गया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व गौशाला का केयरटेकर आपसी मिलीभगत से गौशाला से गोवंशों को गायब करा रहे है। विगत दिनों गौशाला में तीन गोवंशों की मौत हो गई थी, जिन्हें आवारा कुत्ते नोच रहे थे। आरोप है कि इनमें से एक गोवंश का हिस्सा भी उसके शरीर से गायब था। सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों ने भी गौशाला में पहुंचकर मामले की जांच की थी। पत्र में बताया गया कि गौशाला में मौजूद रजिस्टर में गोवंशों की संख्या 49 थी, जिनमें से 19 गोवंशों की मौत होना दर्शाया था।

गोवंशों की गिनती करने पर उनकी संख्या रजिस्टर के रिकार्ड के सापेक्ष 09 कम मिली। आरोप है कि गायब गोवंशों को ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व केयरटेकर ने जुगाड़ में लादकर कहीं पर बेचकर सप्लाई कर दिया। उक्त गोवंशों को जुगाड़ में ले जाते हुए गोगा मंदिर के पुजारी ने देखा है। आरोप है कि जब मंदिर के पुजारी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी। पत्र में कैराना पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही करने तथा गायब गोवंशों को बरामद कराने की मांग की गई है। पत्र पर देवीचंद, रामकुमार, रामनिवास, बनारसी आदि लोगो के हस्ताक्षर अंकित है।

गौशाला केयरटेकर के खिलाफ दर्ज हो चुका है लापरवाही बरतने का मुकदमा

विगत 25 अक्टूबर को ग्रामीणों ने जंधेड़ी गौशाला में गोवंशों की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने प्रशासन व ग्राम प्रधान पर गोवंशों की अनदेखी के आरोप जड़े थे। उन्होंने गोवंशों को समय पर चारा-पानी व उपचार न मिलने की बात कही थी। ग्रामीणों ने बीमार व मृत गोवंशों को आवारा कुत्तों द्वारा नोचने के भी आरोप लगाए थे। बाद में डीएम अरविंद चौहान व एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने गौशाला में पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की थी। Kairana News

उन्होंने एसडीएम कैराना को गौशाला के केयरटेकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने तथा ग्राम प्रधान की भूमिका की जांच करके रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा था। डीएम ने गोवंशों के लिए चारे-पानी व देखरेख की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के आदेश पर एडीओ पंचायत राहुल पंवार ने गौशाला के केयरटेकर उदयराज निवासी ग्राम जंधेड़ी के विरुद्ध कैराना कोतवाली पर लापरवाही बरतने के आरोप में अभियोग दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें:– नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 10 वर्ष कैद, लगाया 40 हजार रुपए का जुर्माना