Firozabad: किशोरी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा 

Firozabad
Firozabad किशोरी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा 

Firozabad। छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। मंगलवार 09 जून को टूंडला थाना इलाके के ग्राम सलेमपुर नगला खार चरी के खेत में एक लडकी का शव मिला था। अभियोग विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया गया था ।

उक्त घटना के खुलासे हेतु 03 टीमों का गठन किया गया था। इधर थाना टूण्डला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एसओजी प्रभारी नितिन त्यागी, एसआई योगेश नागर आदि द्वारा मंगलवार को सुबह करीब 04.30 बजे मक्खनपुर बाइपास से तीन अभियुक्तों सौरव यादव पुत्र रामब्रेश यादव, पवन कुमार पुत्र अनेक सिंह यादव निवासीगण सिकेरा थाना मटसैना फिरोजाबाद तथा राहुल कुमार यादव पुत्र लेजम सिंह निवासी ढकपुरा थाना मटसैना, फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मृतका, जो हाईस्कूल की छात्रा थी, के प्रेम सम्बन्ध आरोपी पवन कुमार पुत्र अनेक सिंह निवासी सिकेरा से थे, जिसके द्वारा 03 जून को मृतका के साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाये और सम्बन्ध बनाने के दौरान उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिये । उक्त फोटो पवन ने अपने दोस्त सौरव को दिखाये । उक्त फोटो को लेकर सौरव ने लडकी को ब्लैकमेल किया और मिलने के लिये मजबूर किया । दोनो नें मृतका के साथ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने की कोशिश की जिसका मृतका ने विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। शिकायत होने के डर से राहुल व सौरव ने मृतका की उसी के दुप्पटे से गला दबाकर हत्या करदी और शव को मौके पर छोडकर भाग गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here