टंकी में अनाज खराब होने पर बजेगा सेंसर अलार्म

Sirsa News
डिवाइस बनाने वाले प्रोफेसर को बधाई देते वीसी।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने कंप्यूटर साइंस (Computer Science) विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर हरीश रोहिल तथा उनके 6 अन्य सहयोगियों द्वारा मॉनीटायरिंग एंड अर्ली डिटेक्शन आॅफ स्पोइलेज आॅफ स्टोर्ड फूड ग्रेन नामक कॉस्ट इफेक्टिव स्मार्ट डिवाइस विकसित करने एवं पेटेंट पंजीकृत करने पर बधाई दी। डॉ. हरीश ने बताया कि यह डिवाइस गेहूँ की टंकी या गेहूँ या अन्य खाद्यानो के संरक्षण इकाइयों में लगाई जा सकेगी और इसके माध्यम से अनाज को खराब होने से बचाया जा सकेगा। Sirsa News

यदि खाद्यान के अंदर नमी अधिक होगी तो इस डिवाइस में लगे हुए सेंसर अलार्म देंगे। इसके अतिरिक्त यदि खाद्यान में अधिक नमी होगी तो यह डिवाइस चेतावनी देगी कि खाद्यान भंडारण के योग्य नहीं है। डॉ. हरीश ने बताया कि गवर्नमेंट आॅफ इंडिया के पेटेंट आॅफि स द्वारा उन्हें 30 सितंबर को यह पेटेंट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इस कार्य में डॉ सुरजीत दलाल, नरेंदर कुमार, प्रतीक सिंह, डॉ मंजू, डॉ विवेक व डॉ. उमा रानी ने उनका सहयोग किया। उन्होंने विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक का उनकी होंसला हफ्जाई के लिए धन्यवाद किया। Sirsa News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here