रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने की तैयारी में

Indian Railways
सांकेतिक फोटो

फुट ओवरब्रिज के निर्माण पर करीब 3 करोड़ की राशि होगी खर्च: अरोड़ा

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने जानकारी देते बताया कि सुनाम शहरवासियों की एक और काफी समय से लटकती आ रही मांग जल्द ही पूरी होने जा रही है। उन्होंने बताया कि सुनाम शहर में स्थित रेलवे स्टेशन में जल्द ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरु होने वाला है, जिसके लिए केन्द्र व रेलवे विभाग ने हरी झंडी दिखा दी है। Indian Railways

अरोड़ा ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में वह और उनकी टीम लगातार रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ इस महत्वपूर्ण प्रॉजैक्ट सहित रेलवे से जुड़े अन्य अहम प्रॉजैैक्टों को पूरा करने के लिए मीटिंगें करते आ रहे हैं और अब निरंतर प्रयासों से धीरे-धीरे सभी लोकपक्षीय प्रॉजैक्टों को पूरा करने के लिए राह आसान होने लगा है।

अरोड़ा ने कहा कि इस फुट ओवरब्रिज के निर्माण पर करीब 3 करोड़ रूपये की लागत आएगी और इसकी ऊंचाई रेलवे लाईनों से करीब साढेÞ 28 फुट होगी। उन्होंने बताया कि करीब 20 फुट चौड़ाई वाला यह फुट ओवरब्रिज एक प्लेटफार्म को दूसरे प्लेटफार्म से जोड़ेगा, जिससे टेÑनों द्वारा सफर करने वाले यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस फुट ओवरब्रिज की कमी से यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं क्योंकि रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म की ऊंचाई में काफी अंतर है। Indian Railways

अरोड़ा ने कहा कि सुनाम शहर में राम नगर इंदिरा बस्ती में ब्रह्माकुमारी मंदिर से अंडर ब्रिज तक करीब 2500 फुट लम्बी सड़क व रेलवे स्टेशन से लेकर माल गोदाम तक करीब 850 फुट लम्बी सड़क को 10-10 फुट चौड़ा करने की स्वीकृति रेलवे विभाग से मिल चुकी है, जबकि सुनाम शहर में रेलवे अंडर ब्रिज के दोनों तरफ करीब 70 लाख रूपये की लागत से शैड को लगाने का काम प्रगति अधीन है, जिसके निर्माण कार्यों की शुरुआत मई 2023 में कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें:– दुकानदारों ने उपायुक्त से मिलकर करवाया समस्या से अवगत