अब खेतों में पराली जलाना पड़ेगा महंगा, रहेगी सैटेलाईट की तीखी नजर

Stubble Burning
अब खेतों में पराली जलाना पड़ेगा महंगा, रहेगी सैटेलाईट की तीखी नजर

शुद्ध हवा, लम्बी आयु: इंडियन ऑयल के प्रॉजैक्ट वायु अमृत-2 का डीसी ने किया आगाज

  • आईओसी ने पराली जलाने से रोकने के लिए जिले के 16 गांवों का चयन, सहकारी सभाओं को सौंपे 7 सुपर सीडर

समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। खेतों में फसलों के अवशेष व पराली को आग लगाने (Stubble Burning) की समस्या के हल के लिए कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेवारी के तहत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा सीआईआई के सहयोग से शुरु किए प्रॉजैक्ट वायु अंमृत के दूसरे पड़ाव की शुरूआत डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने गांव बंमणां से करवाई। इस मौके इंडियन आॅयल कार्पोरेशन की उत्तरी क्षेत्र के पाईप लाईन के गुजरने वाले जिले के 16 गांवों में पराली को आग लगाने से रोकने के लिए 7 सहकारी सभाओं को सुपर सीडर सौंपे हैं।

साक्षी साहनी ने पराली को आग न लगाने की भावुक अपील की और पराली के धूंए से हादसों, मित्रों कीड़ों के जलने, जमीन के नुक्सान सहित मानवीय जीवन, जीव-जंतुओं व खास कर बच्चों को होते नुक्सान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सैटेलाईट द्वारा हर जगह पर तीखी नजर रखी जा रही है, इससे कोई भी आग लगाने वाला किसान प्रशासन से बच नहीं सकेगा। उन्होंने किसान मित्र व्हाट्सएप चैटबोट का नम्बर 7380016070 सेव कर इसमें अंग्रेजी में एसएसए टाईप कर अपने नजदीक उपलब्ध मशीनरी से पराली का इन सीटू और एक्स सीटू तकनीकोंं से निपटारा करने की अपील की।

डीसी ने किसानों को खेतों में पराली को आग लगाने (Stubble Burning) की जल्दी न करने की अपील करते कहा कि अभी गेहूं की पीबीडब्ल्यू 826 किस्म की बिजाई के लिए काफी समय है, जिस कारण किसान खेतों में आग न लगाएं, बल्कि पराली का खेतों में ही निपटारा करें। उन्होंने बताया कि राष्टÑीय ग्रीन ट्रिब्यूनल और माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों नीचे पंजाब सरकार के आदेशों के तहत जिला प्रशासन पराली जलाने के मामलों को बहुत सख्ती से निपटेगा।

इस मौके एनआरपीएल के कार्यकारी डायरैक्टर एसके कनौजिया, सीआईआई से श्रीकांत व डीजीएम नीरज सिंह ने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित 16 गांवों को गेहूं की बिजाई करने के लिए सुपर सीडर व स्मार्ट सीडर मशीनें देन सहित और भी तकनीकी सहायता की जाएगी। समारोह में हरजिन्द्र सिंह जौड़ामाजरा, एडीसी (देहाती विकास) अनुप्रिता जौहल, एसडीएम चरनजीत सिंह, उप रजिस्ट्रार सहकारी सभा सरबेशवर सिंह मोही और सोनूं थिन्द, ग्रामीण गुरचरन सिंह चहल, स्कूलों के विद्यार्थियों सहित अन्य गांवों की पंचायतों व निवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। Stubble Burning

यह भी पढ़ें:– दुकानदारों ने उपायुक्त से मिलकर करवाया समस्या से अवगत