सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सरसा जिले में कोरोना संक्रमण के 529 नये मामले आने के साथ इस महामारी से पीड़ित एक महिला समेत सात मरीज जिदंगी की जंग हार गए। जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 146 पहुंच गई है। जिला प्रशासन ने कोविड के नियमों के तहत सभी सात मृतकों का यहां अंतिम संस्कार करा दिया।
उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने बताया कि नये मामलों के साथ जिले में कोरोना सक्रिय कुल मामले 12035 हो गये हैं जबकि 9819 लोग ठीक हो चुके हैं। सात मरीजों के एक साथ दम तोड़ देने से सरसा जिले में कोरोना के प्रति भय का माहौल पैदा हो गया है। आज मरने वालों में एक बठिंडा, एक निजी अस्पताल और जिला नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन थे। उन्होंने बताया कि अब तक 295198 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से 12035 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















