फर्जी कंपनी बनाकर 74 लाख ठगे, पैसे तीन गुणा करने का देते थे लालच

Kaithal News
Kaithal News: फर्जी कंपनी बनाकर 74 लाख ठगे, पैसे तीन गुणा करने का देते थे लालच

कैथल (सच कहूँ/ कुलदीप नैन)। Fraud: फर्जी कंपनी बनाकर चार लोगों द्वारा लाखो रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम देने का मामला सामने आया है। कम्पनी में पैसा लगाने पर तीन से चार गुना मुनाफा देने की बात कही जाती थी। इसके अलावा फर्जी कम्पनी द्वारा आगे अधिक मेम्बर जोड़ने पर अतिरिक्त बोनस और डोलर देने के साथ साथ विदेश टूर का भी लालच दिया जाता था। राजौंद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Kaithal News

जानकारी के अनुसार राजौंद निवासी राजिन्द्र, संजु, सन्दीप, राजिन्द्र, निटु, सुभाष ने पुलिस को दी शिकायतत में बताया कि शिवचरण निवासी पानीपत , शक्ति सिहँ निवासी गढ़ी मुल्तान जिला करनाल, कपुर सिहँ निवासी समालखा, मोहित शर्मा निवासी चण्डीगढ़ ने एक डॉक्सी फाइनेंस के नाम से कम्पनी बनाई थी | इन लोगो ने जगह जगह कंपनी के नाम से सेमिनार आयोजित किए।. राजौंद में लगाए गए सेमिनार में इन लोगो ने बताया कि जो भी व्यक्ति हमारी कंपनी से जुड़कर इसमें रुपया लगाते है उन्हे तीन से चार गुना मुनाफा दिया जायेगा। Kaithal News

सेमिनार में इन्होंने बताया कि कम से कम 1200 डालर की एक आईडी लगेगी। जो व्यक्ति जितने जायदा मेंबर अपने नीचे जोड़ेगा उसको 4 प्रतिशत बोनस व विदेश टूर पर भी भेजा जाएगा। इस तरह हम सभी इनकी बातो में आकर इस कंपनी के मेंबर बन गए। मेम्बर बनने के बाद इन्होंने हमे पानीपत व अन्य जगहों पर हुए सेमिनारो में बुलाया।

इनके कहे अनुसार हम कंपनी में रुपए लगाते गए। हमने अपने नीचे भी कई मेंबर जोड़ लिए थे जो पैसे लगाने के बाद अपने खाते में राशि डलने का इंतजार कर रहे थे। जब हमने इनसे इस बारे में बात की तो हमे जवाब में बताया गया कि हमारी कम्पनी का शाफ्टवेयर अपडेट हो रहा है आप लोग थोड़ा इंतजार किजिये और कहा कि हमने आपको जो बाते बताई है उनकी तमाम जिम्मेवारी हमारी है। इसके बाद कहने लगे जब तक पैसे आते ह तब तक आपको दुबई भेज देते है, आप पासपोर्ट जमा करवा दो। लेकिन काफी समय बाद। Kaithal News

भी ना हमे विदेश टूर पर भेजा गया और ना ही हमारे खातों में राशि आई। अंत में ये हमारे साथ गाली गलौच करने लगे व जान से मारने की धमकियां देने लगे और साथ ही जो कम्पनी इन्टरनैट की साईट पर बनी थी वो भी एक षड़यन्त्र के तहत बन्द कर दी व अपनी इस कम्पनी की सारी जानकारियां इन्टरनैट से हटा दी। हमने कुल 74 लाख रुपये इस कंपनी में लगाए थे। जिनमे 70 लाख 56 हजार रुपये नगद व 344000 रुपये आनलाईन शक्ति सिहँ के खाते में यूपीआई द्वारा जमा करवाए गए थे। Kaithal News

जांच अधिकारी का कहना है कि पीड़ितो की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/406 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– कलयुगी पत्नी ने मुंह बोले भाई के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट