गैस कटर से एटीएम काटकर लूट ले गए कैश ट्रे

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime :हनुमानगढ़। गैस कटर से एटीएम काटते बदमाश की सीसीटीवी फुटेज।

हनुमानगढ़ टाउन स्थित भारत माता चौक के निकट पीएनबी के एटीएम में हुई वारदात

  • कैश ट्रे में थी दस लाख रुपए से अधिक की नकदी | Rajasthan Crime
  • कार में सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Hanumangarh Crime: कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाश टाउन में भारत माता चौक के निकट स्थित एटीएम की कैश ट्रे गैस कटर से काटकर ले गए। वारदात को शुक्रवार तड़के अंजाम दिया गया। खास बात यह कि वारदात भारत माता चौक के निकट मुख्य सड़क पर महावीर मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में हुई। एटीएम के चिपते ही पीएनबी 49 एनजीसी की शाखा है। नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने महज आठ मिनट में ही कैश ट्रे को काट लिया। कैश ट्रे में करीब 10 लाख रुपए की नकदी थी।

शहर के मुख्य स्थल के पास यह वारदात होने के बाद पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस तथा बैंक प्रबंधन को शुक्रवार सुबह घटना का पता चला। इसके बाद से ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई। अज्ञात आरोपी वाहन में एटीएम कैश ट्रे डालकर जिस दिशा में फरार हुए, उस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर उनकी पड़ताल की जा रही है। Rajasthan Crime

एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आ रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने शुक्रवार तड़के करीब तीन बजकर 39 मिनट पर गैस कटर की मदद से एटीएम को काटना शुरू किया। महज आठ मिनट में तीन बजकर 47 मिनट पर एटीएम को काटकर कैश ट्रे निकाल ली। गैस कटर मशीन से काटने से एटीएम में आग लग गई। इससे एटीएम मशीन को भी नुकसान हुआ। तीन बजकर 50 मिनट पर बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से चले गए। एटीएम कक्ष में लगे कैमरे को बंद करने या उसे नुकसान पहुंचाने का कोई प्रयास अज्ञात आरोपियों ने नहीं किया। वे जल्द से जल्द कैश ट्रे काटकर ले जाना चाहते थे। ऐसे में कैमरे पर समय नहीं लगाया।

कैमरे की फुटेज में दो जने गैस कटर से एटीएम काटते नजर आए हैं। संभवत: इस वारदात में चार से पांच जने शामिल हो सकते हैं। दो जने एटीएम से बाहर निगरानी रख रहा था तथा एक अन्य वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार में बैठा रहा। वारदात के करीब दस मिनट बाद तड़के चार बजे अलार्म बजने पर बैंक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दोपहर तक पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन एटीएम में कितना कैश था, इसके लिए रिकॉर्ड की जांच करता रहा। दोपहर बाद बैंक प्रबंधन की ओर से पुलिस को एटीएम में मौजूद कैश संबंधी जानकारी दी गई। वारदात के बाद टाउन थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां के नेतृत्व में पुलिस टीमें अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गर्इं।

इस संबंध में शाखा प्रबंधक जगत यादव पुत्र कालूराम यादव निवासी महरोली कृष्णनगर पीएस रिंगस, सीकर की रिपोर्ट पर 10 लाख 16 हजार 200 रुपए चोरी करने के आरोप में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की जांच थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं। वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पीएनबी के इसी एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ था। हालांकि तब नकदी लूटने में बदमाश सफल नहीं हो सके थे। Rajasthan Crime

ट्रैक्टर एजेंसी में चोरों का धावा, एक लाख रुपए की नकदी चोरी

  • ट्रैक्टर एजेंसी के ऊपर प्रथम मंजिल पर बने फाइनेंस कंपनी का आॅफिस भी खंगाला
  • दोनों जगहों से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए अज्ञात चोर | Rajasthan Crime

हनुमानगढ़। जंक्शन में टाउन रोड स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में रात्रि को घुसे अज्ञात चोर करीब एक लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए। यही नहीं चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए ताकि फुटेज किसी के हाथ न लगे। चोरों ने ट्रैक्टर एजेंसी के ऊपर प्रथम मंजिल पर बना हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस कंपनी का आॅफिस भी खंगाल डाला। यहां से भी चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ले गए। हालांकि नकदी आदि चुराने की बात अभी तक सामने नहीं आई है। सूचना मिलने पर जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने टीम के साथ मौका देखा।

हनुमानगढ़। फाइनेंस कंपनी ऑफिस में मौका मुआयना करती पुलिस।

फार्मट्रैक कंपनी के डीलर श्री ट्रैक्टर्स एजेंसी के मालिक आतिश चमड़िया ने बताया कि वे शुक्रवार सुबह 9 बजे दुकान पर पहुंचे तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे। अलमारी में रखी करीब एक लाख रुपए की नकदी गायब थी। अज्ञात चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। डीवीआर खोलते समय जिस कुर्सी पर चोर चढ़े उस कुर्सी पर जूत्तों के निशान मिले। चमड़िया ने बताया कि अज्ञात चोरों ने एजेंसी के पीछे बनी वर्कशॉप में ताला तोड़कर प्रवेश किया। उसी रास्ते से दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। Rajasthan Crime

उधर, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस कंपनी में कार्यरत ललित कुमार ने बताया कि श्री ट्रैक्टर्स एजेंसी के ऊपर प्रथम मंजिल पर कंपनी का आॅफिस है। वह अन्य दिनों की भांति शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे आॅफिस पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था। ऊपर गया तो वहां भी शटर के लॉक टूटे हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी। शाखा प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। सार-संभाल की तो आॅफिस में रखे कागजात खुर्द-बुर्द मिले। मौके पर अज्ञात चोरों के पैरों के निशान मिले। अज्ञात चोर आॅफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर ले गए।

साढ़े 11 ग्राम हेरोइन बरामद, 2 शख्स गिरफ्तार | Rajasthan Crime

हनुमानगढ़। नोहर थाना पुलिस ने आॅपरेशन फ्लश आउट के तहत गुरुवार रात्रि को दो अलग-अलग कार्रवाई कर साढ़े 11 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। मौके से युवक व अधेड़ उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों की ओर से किए गए खुलासे के आधार पर मुकदमों में उन व्यक्तियों को भी नामजद किया गया है जिनसे इन्होंने चिट्टा खरीदने की बात स्वीकारी है।

जानकारी के अनुसार नोहर पुलिस थाना के एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गुरुवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने नोहर के वार्ड नम्बर 10 में अधेड़ उम्र के एक शख्स को रुकवाकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से असलम (50) पुत्र सत्तार खां निवासी वार्ड नम्बर 10, नोहर को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच खुइयां थाना प्रभारी एसआई राजपाल सिंह कर रहे हैं। पूछताछ में असलम ने आबिद धोबी निवासी भानीपुरा से चिट्टा खरीदने की बात स्वीकारी है।

उधर, नोहर थाना के एसआई वीरचन्द के नेतृत्व में गठित एक अन्य टीम ने नोहर कस्बे में साहवा तिराहा से चक राजासर की तरफ जाने वाले मार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 2.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मौके से सराजू उर्फ सोनू (20) पुत्र अदरीश कुम्हार निवासी भरवाना पीएस गोगामेड़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सराजू उर्फ सोनू ने प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी दी कि उसने यह चिट्टा पीरांवाली निवासी लवली से खरीदा था। इस मुकदमे की जांच नोहर थाना प्रभारी ईश्वरानंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– फर्जी कंपनी बनाकर 74 लाख ठगे, पैसे तीन गुणा करने का देते थे लालच