Mohali:म्यूजिक प्रोड्यूसर ‘पिंकी’ धालीवाल के आवास पर कई राउंड फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

Pinky Dhaliwal News
Mohali:म्यूजिक प्रोड्यूसर 'पिंकी' धालीवाल के आवास पर कई राउंड फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

मोहाली। प्रसिद्ध पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर चर्चा में आए संगीत निर्माता पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल, जिन्हें ‘पिंकी’ के नाम से भी जाना जाता है, के आवास के बाहर गुरुवार देर रात गोलीबारी की घटना हुई। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि किसी को चोट नहीं आई है तथा कोई भौतिक नुकसान नहीं हुआ। Pinky Dhaliwal News

पुलिस के अनुसार, यह घटना मोहाली के सेक्टर-71 में घटित हुई, जहाँ दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने पिंकी धालीवाल के घर के बाहर कई गोलियां चलाईं। डीएसपी पृथ्वी सिंह ने जानकारी दी कि घटना की सूचना रात लगभग 10 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग पुलिस ने जब्त कर जांच प्रारंभ कर दी है।

ज्ञात हो कि पुष्पिंदर धालीवाल पर 33 वर्षीय गायिका सुनंदा शर्मा ने अपमानजनक व्यवहार, धोखाधड़ी तथा अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। गायिका का कहना था कि कार्य करने के बावजूद उन्हें लाभांश से वंचित रखा गया, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति के साथ मानसिक पीड़ा भी हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि धालीवाल ने उनके पुत्र गुरकरण धालीवाल से विवाह का झूठा आश्वासन दिया।

इस संबंध में, मटौर पुलिस ने 8 मार्च की शाम धालीवाल को उनके सेक्टर-71 स्थित आवास से हिरासत में लिया था। हालांकि, बाद में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध ठहराते हुए रिहाई का आदेश दिया। यह आदेश उनके पुत्र गुरकरण सिंह धालीवाल द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया गया। Pinky Dhaliwal News

Defence Budget: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब केंद्र सरकार का ये बड़ा फैसला!