शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में छात्रों ने ली नशा न करने की शपथ

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वयं सेवकों ने की सफाई, लोगों को किया जागरूक

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सरसा में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत उपायुक्त महोदय सरसा के आदेशानुसार विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को नशों के खिलाफ शपथ दिलाई गई और यह प्रण लिया गया कि हम न नशा करेंगे और न ही परिवार व समाज में किसी को नशा करने देंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना युनिट द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बेगू रोड़, प्रीत नगर व सुख सागर नगर में सफाई अभियान चलाया व लोगों को सफाई के बार में जागरूक किया। स्वयं सेवकों द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर प्राचार्य महोदय ने छात्रों को सफाई अभियान की महत्वता बताई व नशें से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर प्राध्यापक सतविन्द्र सिंह, अनिल बैनीवाल, अनिल रोहिल्लाा, बलवंत, पवन वर्मा व अरूण आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– साध-संगत ने लिया बहुत बड़ा प्रण, आप भी सुनिये

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।