साध-संगत ने लिया बहुत बड़ा प्रण, आप भी सुनिये

बरनावा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी वचनों की वर्षा की। पूज्य गुरु जी ने फरमाया, शाह सतनाम जी धाम सरसा में बहुत बड़ी तादाद में साध-संगत बैठी है, आशीर्वाद, आशीर्वाद। इसके अलावा पूरे भारत में यूटयूब के माध्यम से साध संगत जुड़ी हुई है और जूम के माध्यम से जुड़े है, जो हमारे सामने स्क्रीनों पर है, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, महाराष्टÑ, मध्यप्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटका के अलावा विदेशों में जो लाइव है कनाडा, अमेरिका हांगकांग, ओमान, आॅस्ट्रेलिया, सिंगापुर, इटली, जर्मनी, फिलिपिंस, स्वीडन, न्यूजीलैंड, नेपाल, मलेशिया, इंग्लैंड, सउदी अरब, जाबिया, कुवैत, दुबई, फ्रांस, यूएई, अबूधाबी, पूर्तगल, स्पेन जापान, मोरिसस, बहरीन और इस तरह 130 जगहों पर आज जूम के माध्यम से हमारे सामने स्क्रीनों पर आप लोग जुड़े हैं, तो आप सबको आशीर्वाद। वहीं शाह मस्ताना जी के अवतार माह के उपलक्ष्य में आज पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को एक और प्रण करवाया, जिसमें कभी कानो के कच्चे नहीं बनेंगे, सुनी-सुनाई बातों पर कभी किसी के प्रति गलत धारना नहीं बनायेगे। पूज्य गुरु जी ने फरमाया बेटा बहुत बड़ा प्रण है, भगवान आपको अलग से खुशियां दे बहुत-बहुत आशीर्वाद। रोजाना प्रण कर रहे हैं बड़ी खुशी की बात इसको निभाये आप।

msg

यह भी पढ़े:- साध-संगत ने लिया प्रण: किसी के गलत काम में किसी का साथ नहीं देंगे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।