एक बार फिर छाए शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल श्री गुरुसर मोडिया के छात्र

Shah Satnam Ji Boys School Sri Gurusar Modia
  • Shah Satnam Ji Boys School Sri Gurusar Modia

भारत को जानो प्रतियोगिता में किया प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर)। भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गत दिवस श्रीगंगानगर में हुआ। जिसमें डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल श्री गुरुसर मोडिया (Shah Satnam Ji Boys School Sri Gurusar Modia) के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में क्षेत्र के 19 विद्यालयों व सीनियर वर्ग में 16 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्री गुरुसर मोडिया के जूनियर टीम के छात्रों सुखनेन्द्र अरोड़ा व सुखप्रीत सिंह ने फाइनल राउंड जीता और संभाग स्तरीय संकलन के लिए चुना गये, जोकि आगामी दिनों में (मकराना) नागौर में होगी।

ये भी पढ़ें:भाई दूज को भी बंद रहेंगे स्कूल, कर्मचारियों की छुट्‌टी रदद

ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

जूनियर टीम ने ट्रॉफी और 1100 रुपए नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र जीता। वहीं सीनियर टीम में तनुज सहारण व गुरविन्द्र सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। सीनियर टीम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत विकास परिषद् के द्वारा किया गया था। अध्यापक रामेश्वर लाल स्कूल के छात्रों के लिए संरक्षक और मार्गदर्शक रहे। वहीं विजेता छात्रों ने इस जीत का श्रेय पूज्य गुरु जी को दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।