शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्रीगुरुसर मोडिया ने जीता फाइनल मैच

Sri Gurusar Modiya

67वीं जिला स्तरीय अंडर 17 व 19 वर्षीय फुटबॉल टूर्नामेंट | Sri Gurusar Modiya

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र गुम्बर)। रविवार को शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के स्टेडियम एमएसजी मीत स्टेडियम में 67वीं जिला स्तरीय अंडर 17 व 19 वर्षीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इसमें अन्य गांवों के व शहरों की दोनों ग्रुपों की लगभग 37 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीप सिंह धालीवाल-इंजीनियर विद्युत प्रसारण निगम, सुखदेव सिंह-अतिरिक्त प्रशानिक अधिकारी बींझबायला द्वारा किया गया।

जिला फुटबॉल संघ सचिव मदन बेनीवाल ने बताया कि एमएसजी मीत स्टेडियम, श्रीगुरुसर मोडिया में सम्पन्न 67वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता छात्र वर्ग अंडर-19 व अंडर-17 दोनों वर्गों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्री गुरुसर मोडिया की टीमें विजेता रही। फुटबॉल छात्र वर्ग 17 वर्ष के मुकाबले में श्री गुरुसर मोडिया ने प्रथम मैच में ब्लूमिंग डेज स्कूल श्रीगंगानगर को 11-0 से हराया द्वितीय मैच में फकीरवाली को 4-0 से तीसरे मैच में श्रीमती मेना देवी स्कूल को 5-0 से हराया और फाइनल मैच में एसपीएस सूरतगढ़ को 6-0 से शिकस्त देकर जिला स्तरीय टूर्नामेंट अपने नाम किया। Shah Satnam Ji Boys School

वहीं 19 वर्षीय सेमीफाइनल में डीएवी स्कूल श्रीगंगानगर से 1-0 से व फाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल सूरतगढ़ से पनलेटी शूट आउट में 4-2 से श्रीगुरुसर मोडिया की टीम ने जीत कर ट्राफी अपने नाम की। अंडर 17 में तीसरे स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घमूड़वाली व 19 में एमआरएम निरवाना रहा। दोनों विजेता टीमों के खिलाड़ीयों को पिचासी मैम्बर हरचरण सिंह इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां, सुखनिन्दर इन्सां आदि ने ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इधर टीम के कोच मदन बेनीवाल व खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय अपने पापा कोच डॉ. एमएसजी को दिया है।

स्कूल प्रिंसिपल नरोत्तम दास इन्सां, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूप सिंह व वाइस प्रिंसिपल बेअंत सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में राजेंद्र कम्बोज, श्योप्रकाश सहारण, अध्यापक गुरविंदर सिंह, बख्शिश सिंह, जगजीत सिंह, पृथ्वीसिंह, नानक सिंह का विशेष सहयोग रहा। Sri Gurusar Modiya

यह भी पढ़ें:– 1 अक्टूबर से नए नियम का ऐलान, बर्थ सर्टिफिकेट से होंगे ऐसे-ऐसे काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here