रिबन काटकर किया आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ

Kairana News
गांव जगनपुर में आयोजित आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गांव जगनपुर में आयोजित आयुष्मान भवः (Ayushman Bhava) कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जनपद शामली के आईटी विंग एवं सोशल मीडिया विभाग सदस्य दीपक चौहान ने रिबन काटकर किया। उन्होंने जनसामान्य से अधिक से अधिक संख्या में अभियान से जुड़कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है। Kairana News

प्रदेशभर के जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विगत बुधवार से आयुष्मान भवः नाम से एक अभियान शुरू किया गया है, जिसमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार-3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड कार्यक्रम शामिल है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुर में स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जनपद शामली के आईटी विंग एवं सोशल मीडिया विभाग सदस्य दीपक चौहान ने फीता काटकर किया। Kairana News

उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। भाजपा सरकार की इच्छाशक्ति के चलते प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने लोगो से सरकार के आयुष्मान भवः अभियान में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। इस दौरान सीएचओ अपूर्वा, आशा कार्यकत्री सुशीला, सुषमा, काजल, पूनम, अनवरी व सतीश, निरंकुश, रविंद्र, अनिल आदि उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Jagdeep Dhankhar: बांध मानवता के लिए किसी वरदान से कम नहीं