शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी के धुरंधर हरियाणा लीग मैचों में चमके

 अंडर-25 हरियाणा लीग में सरसा की टीम ने सुपर लीग के लिए किया क्वालीफाई, टीम में 7 खिलाड़ी शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी के

सरसा। शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी (shah satnam ji cricket academy) के खिलाड़ियों का हुनर लगातार रंग ला रहा है। हाल ही में हुई हरियाणा अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता में सरसा जिले की टीम ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने 4 में से 3 मैच जीतते हुए आगे सुपर लीग के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है। खास बात यह है कि सरसा की टीम में 7 खिलाड़ी शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी से हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी के कोच जसकरण सिंह सिद्धू इन्सां ने बताया कि सरसा जिले की अंडर-25 टीम में सात खिलाड़ी इसी अकेडमी के हैं जिनमें सरवण सिंह (कप्तान), आदित्य चौधरी, जितेश मलिक, अनूप बैनीवाल, प्रहलाद, सुखलीन सिंह, साहिल लखलान शामिल हैं।

उच्च स्तरीय कोचिंग के कारण ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं | shah satnam ji cricket academy

वहीं उन्होंने बताया कि तीनों जीते हुए मैचों में मैन आॅफ द मैच भी शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी के ही खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि यह सब कुछ पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से ही संभव हो पाया है, साथ ही शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी की ओर से खिलाड़ियों को मुहैया करवा जा रही सुविधाओं और उच्च स्तरीय कोचिंग के कारण ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस उपलब्धि पर सरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सेके्रटरी डॉ वेद बैनीवाल ने कहा कि यह उपलब्धि सरसा क्षेत्र की क्रिकेट के लिए बहुत खास है। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि अंडर-25 हरियाणा लीग में सरसा की टीम ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया हो। उन्होंने कहा कि बाकि टीमें भी मजबूत हैं लेकिन इस बार सरसा की टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह आगे पक्की की है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार यह प्रतियोगिता सरसा टीम की झोली में आएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।