Sri Gurusar Modia: शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय, श्रीगुरुसर मोडिया में विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Sri Gurusar Modia News
Sri Gurusar Modia: शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय, श्रीगुरुसर मोडिया में विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

निबंध लेखन में पवनदीप, पोस्टर मेकिंग में रमन प्रथम व प्रेरणा रही द्वितीय

World Human Rights Day: गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय, श्रीगुरुसर मोडिया में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई तथा एससी/एसटी एवं ओबीसी समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मानवाधिकार विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी से हुई, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नवजोत कौर गिल ने की। विचार गोष्ठी में एनएसएस प्रभारी ललिता ने मानवाधिकार दिवस के महत्व, उद्देश्यों तथा मानवाधिकारों की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। Sri Gurusar Modia News

इसके साथ ही एससी/एसटी एवं ओबीसी समिति की प्रभारी मिस काजल चलाना (असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान) ने मानवाधिकारों की आवश्यकता, समानता, न्याय, मानव गरिमा एवं संवैधानिक अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की छात्राओं द्वारा मानवाधिकार जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्राओं ने ”मानवता की रक्षा—मानवाधिकार से ही संभव”, ”अधिकारों का संरक्षण—मानवता का उत्थान” एवं ”मानवाधिकार—बदलाव की पहली सीढ़ी” जैसे प्रभावशाली नारे लगाकर रैली को आकर्षक और उद्देश्यमूलक बनाया। इस अवसर पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

अपने अधिकारों के साथ-साथ दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान करे: प्राचार्या

निबंध प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर की कुमारी पवनदीप ने प्रथम स्थान, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की कुमारी मोनिका ने द्वितीय स्थान और बी.ए. पंचम सेमेस्टर की कुमारी लवप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की कुमारी रमन प्रथम, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की ही कुमारी प्रेरणा द्वितीय तथा बी.ए. पंचम सेमेस्टर की कुमारी भागवंती तृतीय स्थान पर रहीं। Sri Gurusar Modia News

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या डॉ. नवजोत कौर गिल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने अधिकारों के साथ-साथ दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान करे। उन्होंने छात्राओं को मानवता, समानता, न्याय और संवेदनशीलता के मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।