महाराजा गंगा सिंह विवि में इंटर-कॉलेज पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में जीता ‘गोल्ड’
गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज श्रीगुरुसर मोडिया की छात्राओं ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित इंटर-कॉलेज पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट-2025 में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता श्रीगंगानगर के डीएवी कॉलेज में आयोजित की गई थी। कालेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा कुमारी अर्शू पुत्री वेदप्रकाश ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। Sri Gurusar Modia News
उन्होंने स्क्वाट-115 कि.ग्रा., बेंच प्रेस-42.5 कि.ग्रा., तथा डेडलिफ्ट-120 किग्रा का शानदार प्रदर्शन कर अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। वहीं कुमारी रमनदीप कौर पुत्री मनक सिंह ने उत्कृष्ट प्रयास करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने स्क्वाट-80 कि.ग्रा.,बेंच प्रेस-30 कि.ग्रा.तथा डेडलिफ्ट-90 कि.ग्रा. का प्रदर्शन किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. नवजोत कौर गिल ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।
उन्होंने खेल समिति के प्रयासों की भी सराहना की जिन्होंने छात्राओं में खेल भावना और फिटनेस के प्रति रुचि विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस सुअवसर पर कॉलेज प्रबंधन, स्टाफ और विद्यार्थियों ने विजेता छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Sri Gurusar Modia News















