सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Shah Satnam Ji Girls School: शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की युवा तीरंदाजों ने 20 से 27 सितंबर तक जीसीएम कॉन्वेंट स्कूल, दिड़बा (संगरूर, पंजाब) में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अंडर-19 इंडियन राउंड में लकी, चंचल, कमलप्रीत कौर और सुखदीप की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया। इसी प्रकार अंडर-19 रिकर्व राउंड में सनमीत इन्सां, सृष्टि और दिलशान की टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। Sirsa News
साथ ही सनमीत इन्सां ने व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड में भी स्वर्ण पदक जीतकर अपनी व्यक्तिगत उत्कृष्टता साबित की। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद का ही परिणाम है कि स्कूल निरंतर नए आयाम छू रहा है। वहीं खिलाड़ियों ने भी अपनी सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी और संस्थान की ओर से मिल रही आधुनिक खेल सुविधाओं को दिया। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाब के लिए अच्छी खबर, मोहाली बनेगा मेडिकल कैपिटल