CBSE National Shooting Championship: सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में छाया शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल

Sirsa News

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अंडर 14 वर्ग में जीता पदक

CBSE National Shooting Championship: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ग्रेटर नोएडा (यूपी) में 11 से 15 सितंबर 2025 तक आयोजित सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सरसा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। विजेता टीम का स्कूल पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां और अन्य खिलाड़ियों व समस्त स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। Sirsa News

इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के अंडर-14 वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की टीम, जिसमें कक्षा आठवीं की सुफी सिन्हा, कक्षा सातवीं की जैस्मीन और काषिका शामिल थीं, ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के खिलाड़ी पहले भी जिला और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।

पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद से मिली सफलता | Sirsa News

विजेता खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनके द्वारा समय-समय पर दिए गए खेल संबंधी टिप्स को दिया। वहीं प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने कहा कि संस्थान में पूज्य गुरु जी के आशीर्वाद से खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्हीं आधुनिक सुविधाओं और पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद से खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और नई बुलंदियों को छू रहे हैं।