शहाबुद्दीन को बेउर जेल में भेजा गया

बिहार । बिहार का डॉन शहाबुद्दीन शनिवार की सुबह सात बजे पटना पहुंचा। शहाबुद्दीन को सिवान से लेकर पटना पहुंची एसटीएफ की टीम ने बेउर जेल प्रशासन के हवाले कर दिया है। खबर है कि शहाबुद्दीन शाम के वक़्त बेउर जेल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शहाबुद्दीन के साथ एसएसपी रैंक का एक अफसर और एसटीएफ का विशेष दस्ता है जो उसे दिल्ली लेकर जाएगी। बेउर जेल के एक अफसर ने बताया कि शहाबुद्दीन को सबसे अलग वार्ड में रखा गया है। कोई भी उनसे नहीं मिल सकता। शहाबुद्दीन के पटना आते ही बेउर जेल सुप्रिटेंडेंट रूपक कुमार ने सारी प्रक्रिया पूरी की। उस वक़्त जेल के आया आॅफसर भी मौजूद थे।

बेउर जेल के वार्ड के आगे कड़ी सुरक्षा

बेउर जेल के जिस स्पेशल वार्ड में शहाबुद्दीन को रखा गया है उसके सामने बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है। जेल अधीक्षक के अलावा और कोई भी उस वार्ड में नहीं जा सकता। इधर शहाबुद्दीन के बेउर जेल में आने की खबर मिलते ही अंदर के बंदियों की भीड़ भी वार्ड के सामने जमा हो गयी। हालांकि जेल प्रशासन ने तुरंत ही सभी बंदियों को वहां से हटा दिया।