कानपुर (एजेंसी)। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने गुरुवार को कानपुर में टेस्ट और टी20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की। भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर शाकिब ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस मे कहा ह्ल मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने मीरपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद रिटायर हो जाऊंगा। यह मेरे करियर का आखिरी मैच होगा मगर मुझे नहीं पता कि उस मैच में मुझे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। उन्होने अपने शानदार टेस्ट करियर के लिये प्रशंसकों और बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा ‘अपना टेस्ट करियर अपने घरेलू दर्शकों के सामने समाप्त करना सही रहेगा। मुझे लगता है कि बांग्लादेश क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच घरेलू धरती पर खेलना चाहूंगा।
लगभग 17 साल के टेस्ट करियर के दौरान अपने देश के लिये कई उपलब्धियां हासिल कर चुके शाकिब ने कहा ह्ल मुझे लगता है कि अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा करने का समय आ गया है मगर मैं आश्वस्त नहीं हूं कि देश में अप्रिय हालात के बीच मीरपुर में अपने दर्शकों के सामने मुझे रिटायर होने का मौका मिलेगा। शाकिब ने कहा कि टी20 क्रिकेट से वह तत्काल प्रभाव से सन्यास ले रहे हैं क्योंकि उन्हे लगता है कि फटाफट क्रिकेट में युवाओं को अवसर दिया जाना चाहिये और इसके लिये उन्हे क्रिकेट के इस फार्मेट से विदा लेनी होगी।
गौरतलब है कि 37 वर्षीय शाकिब अब तक अपने देश के लिये 70 टेस्ट मैच खेल कर 4600 रन बना चुके है जिसमें उनके पांच शतक शामिल है। उन्होने 31.85 की औसत से 242 विकेट भी चटकाये हैं। शाकिब ने 2007 में बांग्लादेश के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होने 129 मैचों के टी20 करियर में 2551 रन बनाये और 149 विकेट हासिल किये।















