हमसे जुड़े

Follow us

15.2 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home चंडीगढ़ Depth Campaig...

    Depth Campaign: “पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से शमशीदा ने 30 साल के नशे को कहा अलविदा! ली ये शपथ”

    Chandigarh News
    Chandigarh News: “पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से शमशीदा ने 30 साल के नशे को कहा अलविदा! ली ये शपथ”

    चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली 49 वर्षीय शमशीदा ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के एक बार कहने पर ही नशा छोड़ दिया। शमशीदा पिछले 30 वर्षों से लगातार नशा कर रही थी और परिवार से लेकर समाज के लोगों द्वारा कई बार समझाने के बावजूद भी वह नशा नहीं छोड़ पा रही थी। लेकिन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से उसने न सिर्फ नशे को अलविदा कहा, बल्कि पारिवारिक जीवन में भी खुश रहने लगी। Chandigarh News

    शमशीदा इस समय जीरकपुर में रह रही है और रविवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, चंडीगढ़ में पावन एमएसजी भंडारा सुनने पहुंची थी। इसी दौरान उसने आॅनलाइन पूज्य गुरु जी से बातचीत करते हुए कभी भी नशा न करने का प्रण लिया, जिस पर पूज्य गुरु जी ने आशीर्वाद देते हुए नशे से पूरी तरह तौबा कर कायम रहने के पावन वचन फरमाए।

    पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार दिवस के अवसर पर भंडारा सुनने के बाद समशीदा ने चंडीगढ़ में पत्रकार से बातचीत करते हुए बताया कि वह उत्तर प्रदेश के जिÞला मुरादाबाद के गांव सरकारा परमपुर की रहने वाली है। वह अपने पति शेर अली और तीन बेटों व चार बेटियों के साथ पिछले कुछ वर्षों से जीरकपुर में रह रही है। उसका परिवार यहां कबाड़ का काम करके गुजर-बसर करता है और वह स्वयं पिछले 30 वर्षों से लगातार नशा करती आ रही थी। Chandigarh News

    उसने कहा कि अब वह कभी भी नशा नहीं करेगी, बल्कि नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा बनकर दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी और उन्हें डेरा सच्चा सौदा से जोड़ेगी।

    यह भी पढ़ें:– MSG Bhandara: पावन अवतार दिवस पर मानवता भलाई केंद्र बेहड़ा सादात में भारी तादाद में आई साध-संगत