Shashi Tharoor: शशि थरूर ने वीर सावरकर अवॉर्ड लेने से किया इन्कार, सामने आया ये बड़ा कारण

Shashi Tharoor
Shashi Tharoor: शशि थरूर ने वीर सावरकर अवॉर्ड लेने से किया इन्कार, सामने आया ये बड़ा कारण

बिना उनकी जानकारी के किया अनाउंस

Shashi Tharoor Rejects Veer Savarkar Award: नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने स्पष्ट कर दिया है कि वह न तो ‘वीर सावरकर सम्मान’ स्वीकार करेंगे और न ही उससे जुड़े किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने आयोजकों पर भी नाराज़गी जताई और कहा कि बिना अनुमति के उनका नाम सम्मान प्राप्तकर्ताओं की सूची में शामिल करना अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना कदम है। Shashi Tharoor

थरूर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों से जानकारी मिली कि दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ दिए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि केरल में स्थानीय स्वशासन चुनाव में मतदान करने पहुंचे थे, तभी उन्हें इस घोषणा के बारे में पता चला।

थरूर ने स्पष्ट किया कि उन्हें न तो इस सम्मान की जानकारी दी गई थी, न ही उनकी सहमति ली गई थी। ऐसे में आयोजकों द्वारा उनका नाम घोषित करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि सम्मान की प्रकृति, उसे प्रदान करने वाली संस्था और इससे जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध न होने के कारण कार्यक्रम में उनकी कोई भागीदारी संभव नहीं है। Shashi Tharoor