शौविक, सेमुअल 9 सितम्बर तक एनसीबी की हिरासत में

Shauvik, Samuel in NCB custody till 9 September
मुंबई। मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर गिरफ्तार शौविक चक्रवर्ती और अभिनेता के पूर्व मैनेजर सैमुअल मिरांडा को शनिवार को नौ सितम्बर तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया। एनसीबी ने शौविक और सैमुअल को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया था। दोनों को आज भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ अदालत में पेश किया गया। कोविड-19 के प्रतिबंधों के तहत मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को अदालत परिसर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पूरा सहयोग कर रही है। देशमुख ने कहा कि सीबीआई की टीम मामले की जांच के सिलसिले में गत 20 अगस्त से मुंबई में है। इससे पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी।

क्या था पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत गत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे और मुंबई पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही थी। उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच का काम अपने हाथ में लेने के आदेश दिये थे। इसके दो दिन बाद सीबीआई ने जांच का काम शुरू कर दिया । इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि महाराष्ट्र और बिहार सरकारों के बीच तल्खियां उत्पन्न हो गयी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।