खेत में भेड़-बकरियां चराने से रोकने की बात से नाराज हुआ चरवाहा
हनुमानगढ़। खेत में भेड़-बकरियां चराने से रोकने से नाराज चरवाहे ने किसान पर हमला कर दिया। डण्डे के वार से किसान के सिर व हाथ पर चोट मारी। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र उर्फ महेन्द्र (40) पुत्र काशीराम कुम्हार निवासी वार्ड 34, रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 25 सितम्बर की शाम को रावतसर के बाहर 7 केडब्ल्यूडी स्थित श्याम सुन्दर बिश्नोई के खेत में काम कर रहा था। शाम करीब 5.30 बजे वार्ड 33 निवासी अनिल कुराड़ पुत्र विजयपाल कुराड़ अपनी भेड़-बकरियां चराता हुआ उसके खेत में घुस गया। Hanumangarh News
उसने अपने खेत में नुकसान होते देख अनिल कुराड़ को खेत से बाहर निकलने को कहा तो अनिल कुराड़ ने उस पर हमला कर दिया। जब वह भागकर अपनी जान बचाने लगा तो अनिल कुराड़ ने पीछे से उसके सिर पर डण्डे से वार किया। इससे उसके सिर में चोट लगी और खून बहने लगा। इसके बाद अनिल कुराड़ ने डण्डे से उसके हाथ पर वार किया। इससे हाथ की अंगुलियां टूट गईं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने आकर उसे अस्पताल पहुंचाया और इलाज करवाया। उसके सिर में 3-4 टांके आए। पुलिस ने अनिल कुराड़ के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल अमरसिंह के सुपुर्द किया। Hanumangarh News