हमसे जुड़े

Follow us

15.7 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home राज्य पंजाब 3 करोड़ 10 लाख...

    3 करोड़ 10 लाख रुपये से होगा शेरपुर चौक का सौंदर्यीकरण

    Dhuri News
    Dhuri News: 3 करोड़ 10 लाख रुपये से होगा शेरपुर चौक का सौंदर्यीकरण

    धूरी के सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़ रुपये के कार्यों की शुरूआत

    • वाइल्ड एरीना पार्क बनेगा मनोरंजन और स्वास्थ्य का नया केंद्र

    धूरी (सच कहूँ/रवि गुरमा/सुरेन्द्र सिंह)। Dhuri News: धूरी शहर को आधुनिक सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के मामले में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले महत्वपूर्ण विकास और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं की शुरूआत मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओ.एस.डी. सुखवीर सिंह ने की। इन परियोजनाओं से शहर की पहचान नई होगी और नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन राजवंत सिंह घुल्ली भी मौजूद रहे। Dhuri News

    ओ.एस.डी. सुखवीर सिंह ने आर.ओ.बी. के अंतर्गत शेरपुर चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना पर 309.54 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि लगभग 1500 फुट लंबे और 42 फुट चौड़े क्षेत्र में विकसित होने वाला यह पार्क शहरवासियों के लिए मनोरंजन, सैर और स्वस्थ जीवनशैली का केंद्र बनेगा। सुखवीर सिंह ने कहा कि इस सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल पार्क, सैर हेतु विशेष ट्रैक, स्वच्छ शौचालय और वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पुल के बड़े पिलरों पर कलात्मक और आकर्षक पेंटिंगें बनाई जाएंगी, जो शहर की सुंदरता को और निखारेंगी।

    ओ.एस.डी. ने 90.54 लाख रुपये की लागत से आर.ओ.बी. संगरूर साइड धूरी में बनने वाले वाइल्ड एरीना पार्क की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि यह पार्क 500 फुट लंबा और 42 फुट चौड़ा होगा। इसमें नागरिकों के लिए सैर और व्यायाम हेतु ट्रैक बनाया जाएगा, जबकि पुल के नीचे वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। वाइल्ड एरीना पार्क में बच्चों के लिए झूले, खेल सामग्री, घास से बनी विभिन्न पशु-पक्षियों की आकृतियां, सेल्फी प्वाइंट और नए शौचालय तैयार किए जाएंगे। पूरे पार्क को सुरक्षा की दृष्टि से ग्रिलों से घेरा जाएगा। Dhuri News

    यह भी पढ़ें:– पनीर खरीदने को लेकर हुआ विवाद, दुकान के तोड़े शीशे, व्यापारियों में रोष