शिकोहाबाद पुलिस ने ट्यूबबैल पर पकड़ा लाखों का जुआ, 20 जुआरी पकड़े गए

Firozabad News
Firozabad News: शिकोहाबाद पुलिस ने ट्यूबबैल पर पकड़ा लाखों का जुआ, 20 जुआरी पकड़े गए

पकड़े गए लोगों से 289610 रुपए, तीन लग्जरी कारों समेत पांच वाहन व 20 मोबाइल मिले

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Shikohabad Police: एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में जुआरियों/सटोरियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसपी ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आमरी नहर पटरी के पास ग्राम ऊबटी के खेतों में मुन्नालाल निवासी ऊवटी थाना शिकोहाबाद के ट्यूबवैल की कोठरी के अंदर से जुआरियों को पकड़ा। पुलिस को जानकारी में आया था कि वहां पर कुछ स्थानीय एवं बाहर के लोग जुआ खेलते हैं तथा खिलवा रहे हैं । इसमें सनोज पंडित पुत्र लज्जाराम निवासी नगला जवाहर थाना शिकोहाबाद द्वारा जुआ करवाया जाता है। Firozabad News

सीओ अरुण कुमार चौरसिया ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 20 जुआरियों को शुक्रवार देर रात करीब दस बजे जुआ खेलते आमरी नहर पटरी के पास ग्राम ऊबटी में एक ट्यूबवैल की कोठरी के अंदर से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के कब्जे से दो लाख नवासी हजार छः सौ दस रूपये, 165 ताश के खुलेपत्ते व दो ताश की गड्डी के अलावा 20 मोबाइल, तीन लग्जरी कारें, दो मोटर साईकिल बरामद किये गये हैं । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। वहीं कई जुआरियों पर कई कई मुकद्दमा पंजीकृत हैं ।

पुलिस द्वारा ये जुआरी किए गए हैं गिरफ्तार | Firozabad News

गौरव, सौरभ, ओमवीर, कालीचरन, बन्टू मैनपुरी, सनोज, रंजीत, अनिल, वीरपाल सिंह बाह आगरा, रामभरत, अखिलेश निवासी नरहौली जनपद आगरा, प्रदीप, अभिषेक छैछापुर, अजय सिंह बाह, शैलेष कुमार, कन्हैया, अतुल तथा इश्लेश ।

ये है गिरफ्तार करने वाली शिकोहाबाद के पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, उ0नि0 राजीव गौतम, उ0नि0 रोहित कुमार, महिला उ0नि0 मधुबाला राहुल, एसआई आदर्श कुमार, एसआई जाहिद अली, हे0का0 उदयप्रताप सिंह, सुशील कुमार, गोविन्द गौतम, अभिषेक कुमार, दिलीप कुमार, होमगार्ड कौशल किशोर शर्मा।

यह भी पढ़ें:– Cricket News: तूफानी शतक से हार्दिक पांड्या एकदिवसीय सीरीज में शामिल?