Mumbai EOW investigation: 60 करोड़ की ठगी मामले में शिल्पा शेट्टी ईओडब्ल्यू के शिकंजे में!

EOW investigation News
Mumbai EOW investigation: 60 करोड़ की ठगी मामले में शिल्पा शेट्टी ईओडब्ल्यू के शिकंजे में!

Mumbai EOW investigation: मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 60 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Raj Kundra fraud) से विस्तृत पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईओडब्ल्यू की एक विशेष टीम सोमवार को शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित आवास पर पहुंची, जहां लगभग साढ़े चार घंटे तक जांच-पड़ताल और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चली। EOW investigation News

पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने अभिनेत्री से उनकी विज्ञापन और निवेश कंपनी से जुड़े कुछ वित्तीय लेन-देन, बैंक खातों और साझेदारियों के बारे में सवाल किए। शिल्पा शेट्टी ने इस संबंध में पुलिस को आवश्यक वित्तीय दस्तावेज और रिकॉर्ड्स उपलब्ध कराए, जिन्हें अब विभागीय जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।

यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की जा रही है

यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की जा रही है, जो व्यवसायी दीपक कोठारी ने इस वर्ष अगस्त महीने में दर्ज कराई थी। कोठारी का आरोप है कि वर्ष 2015 से 2023 के बीच उन्होंने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की कंपनी “बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड” में लगभग 60.48 करोड़ रुपये निवेश किए थे। प्रारंभ में यह राशि ऋण के रूप में दी गई थी, जिस पर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज तय हुआ था।

बाद में, शिल्पा और कुंद्रा ने इसे निवेश (इन्वेस्टमेंट) के रूप में दर्ज करने का प्रस्ताव दिया और नियमित रिटर्न देने का आश्वासन दिया। कोठारी का दावा है कि भुगतान के बाद भी उन्हें न तो तय ब्याज मिला और न ही निवेश की राशि वापस की गई। इतना ही नहीं, बाद में कंपनी पर 1.28 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज होने की बात सामने आई, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी।

शिकायत दर्ज होने के बाद मामला जुहू पुलिस थाने से आर्थिक अपराध शाखा को हस्तांतरित किया गया। ईओडब्ल्यू अब कंपनी के सभी वित्तीय लेन-देन और अनुबंधों की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्राप्त दस्तावेजों और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। EOW investigation News