एसएचओ बलकार सिंह ने बताया पेड़-पौधों को हमें क्यों बचाना चाहिए

Pratap Nagar
Pratap Nagar एसएचओ बलकार सिंह ने बताया पेड़-पौधों को हमें क्यों बचाना चाहिए

प्रताप नगर, सच कहूं राजेंद्र कुमार। राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा के प्रांगण में भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला यमुनानगर की ओर से एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलकार सिंह SHO प्रताप नगर तथा अध्यक्ष की भूमिका में सचिन वालिया सरपंच प्रतिनिधि किशनपुरा ने शिरकत कीI पौधारोपण से पूर्व एक कार्यक्रम के माध्यम से सबसे पहले आए हुए अतिथि गणों में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उसके बाद जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला यमुनानगर एवं विद्यालय मुख्य अध्यापक संदीप गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला यमुनानगर की ओर से पूरे यमुनानगर में इस महीने पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज खंड छछरौली के किशनपुरा विद्यालय में आज पौधारोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि SHO बलकार सिंह ने बोलते हुए कहा कि आज पर्यावरण की रक्षा के लिए और अपने आने वाली पीढियां कि भविष्य की सुरक्षा हेतु पेड़ों को बचाना और पौधों का लगाना आवश्यक बन गया है। पेड़ रहेंगे तभी कल सभी का भविष्य सुरक्षित रहेगा। उन्होंने आगे बोलते हुए भारत स्काउट एवं गाइड की जिला टीम को इस अभियान की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी और इस अभियान में आवश्यकता पड़ने पर अपना योगदान देने की भी बात कही।
मौके पर सचिन वालिया सरपंच प्रतिनिधि किशनपुरा ने बोलते हुए कहा कि की पौधारोपण करने से पर्यावरण की सुरक्षा तो होती है साथ-साथ मानव जीवन की भी सुरक्षा होती है ।इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा स्कूल प्रांगण और विदयालय के बाहर पार्क में पौधरोपण किया। मौके पर अन्य गण मान्य व्यक्तियों के रूप में पधारे समाज सेवी रमेश आर्य ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त रजनीश गुप्ता, जिला स्काउट मैनेजर मधुकर चौहान ,खंड छछरौली के BOC दीपक कुमार आदि ने भी इस अभियान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर स्टाफ सदस्य में पुष्पा वर्मा ,शशि बाला, संजीव चनालिया ,दिनेश शर्मा ,बंसीलाल शास्त्री, रमनदीप कौर, बबली रानी, दीपा वलिया आदि उपस्थित रहे।