Haryana Police: निशानेबाज़ी कोच अंकुश भारद्वाज पर नाबालिग एथलीट से दुराचार का आरोप

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

Ankush Bhardwaj Accused: नई दिल्ली। नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज पर नाबालिग एथलीट से रेप का आरोप लगा है। आरोप के अनुसार ‘परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करने के लिए नेशनल लेवल की महिला शूटर को होटल के कमरे में बुलाया’ गया था। Haryana Police

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा पुलिस ने नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ फरीदाबाद के एक होटल में 17 साल की नेशनल लेवल की महिला शूटर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस की FIR में बताया गया है कि नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान भारद्वाज ने कथित तौर पर एथलीट को उसके प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बहाने फरीदाबाद के एक होटल के कमरे में बुलाया।

पुलिस के अनुसार जब एथलीट कमरे के अंदर गई, तो कोच ने कथित तौर पर उसके साथ जबरदस्ती की, उसने विरोध करने की कोशिश की लेकिन कोच नहीं रुका। FIR में यह भी दावा किया गया है कि कोच ने उसको धमकी दी थी कि अगर उसने इस घटना की रिपोर्ट की तो वह उसका करियर बर्बाद कर देगा व उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा।

पुलिस ने महिला पुलिस स्टेशन, NIT फरीदाबाद में शिकायत के आधार पर, प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है, क्योंकि कथित घटना के समय एथलीट नाबालिग थी, जांच जारी है। Haryana Police