भड़के दुकानदारों ने नगर पालिका के खिलाफ की नारेबाजी

Jakhal News
Jakhal News: भड़के दुकानदारों ने नगर पालिका के खिलाफ की नारेबाजी

जाखल में दुकानदारों ने किया चंडीगढ़ रोड को जाम

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Chandigarh Road Blocked: जाखल मंडी के चंडीगढ़ रोड पर बस स्टैंड के पास बुधवार को फल, सब्जी विक्रेता दुकानदारों ने उसे समय नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते हुए रोड़ को जाम कर दिया। जब नगर पालिका की ओर से दोपहर बाद यहां पर आकर उनका सामान कब्जे में लेना शुरू कर दिया। दरअसल नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी लेकिन इस मामले में फल सब्जी विक्रेताओं ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि उन्हें सीधे तौर पर टारगेट किया जा रहा है और हर तीसरे दिन केवल उन्हीं की दुकानों के सामानों को कब्जे में लेकर उन्हें नाजायज तौर पर परेशान किया जा रहा है। Jakhal News

परेशान हुए एक दुकानदार ने अपनी पत्नी के साथ नगरपालिका की गाड़ी के आगे बैठकर जहां उनका विरोध जताया तो वहीं अन्य दुकानदारों ने उनके साथ देते हुए चंडीगढ़ रोड़ पर करीब आधा घंटा तक रोड़ जाम भी कर दिया। गुस्साए दुकानदारों ने नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी भी की और अधिकारियों पर कड़े आरोप भी लगाए है।

बस स्टैंड के पास बंसल फ्रूट कंपनी के मालिक प्रमोद कुमार बंसल और उनकी पत्नी के अलावा अन्य दुकानदार जयपाल तथा राजकुमार इत्यादि ने कहा कि वह नगर पालिका की किसी भी कार्रवाई का विरोध नहीं करते लेकिन जिस तरह से सीधे तौर पर केवल उन्हीं के समान को आकर उठा लिया जाता है और उनके सामान को खराब करके फेंक दिया जाता है। यह सरासर नाजायज है, नपा की इस तरह की घटिया धक्के शाही को सहन नहीं किया जाएगा। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बस स्टैंड से लेकर कड़ेल बैरियर तक अन्य कई दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के आगे कई फुट तक सामान रखा हुआ है। लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं कहा जाता है। लेकिन हर बार केवल फल सब्जी विक्रेताओं को ही निशाना बनाया जाता है। और आए दिन उनकी जहां फल और सब्जी को ख़राब करवा दिया जाता है। वहीं उनके सामान को भी कब्जे में लेकर उन्हें नाजायज तौर पर परेशान किया जाता है। Jakhal News

गुस्साए दुकानदारों ने चंडीगढ़ रोड पर बेंच इत्यादि एवं अन्य सामान रखकर रोड़ जाम कर दिया और नगर पालिका द्वारा सामान जप्त करने के लिए साथ में चलाई जा रही गाड़ी के आगे बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पाकर पूर्व सरपंच सुरेंद्र मित्तल, जाखल गांव के पूर्व सरपंच नवजोत सिंह विक्की भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी साफ तौर पर नगर पालिका अधिकारियों को निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि जिस तरह से नगर पालिका अधिकारी गुंडागर्दी पर उतारू है और नाजायज तौर पर दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। यह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि नगर पालिका के अधिकारी लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं तो उनकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्च अधिकारियों से की जाएगी और इस तरह की ज्यादती को सहन नहीं किया जाएगा। मामले की जानकारी पाकर जाकर पुलिस थाना से अधिकारी मौके पर पहुंचे, इसके बाद दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदार नहीं माने लेकिन ऐसे में रोड़ जाम के कारण काफी संख्या में वाहन दूर तक खड़े हो गए। वहीं चंडीगढ़ से बुढलाड़ा जाने वाली कई पंजाब रोडवेज की बसें भी जाम में फंस गई। जिसको देखते हुए पुलिस ने दुकानदारों को सड़क से उठाकर उनका सामान हटाकर रोड़ जाम खोल दिया। जिसके बाद पुलिस ने नगर पालिका अधिकारियों से भी पूछताछ की और इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की एक कमेटी बनाकर नगर पालिका कार्यालय में बैठक करके मामले का निपटान करने के निर्देश दिए। इसके बाद मामला शांत हुआ। Jakhal News

इस बारे में नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता रविकांत ने कहा कि उन्हें शिकायत मिलती है कि बस स्टैंड के पास दुकानदारों की ओर से नाजायज तौर पर अतिक्रमण किया हुआ है। और शिकायत के आधार पर ही वह यहां पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने दुकानदारों के आरोपो को नकारते हुए कहा कि किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। सभी पर एक समान कार्रवाई की जा रही है। लेकिन मौके पर मौजूद दुकानदारों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी उनके साथ धक्के शाही कर रहे हैं। फिलहाल यह मामला भड़का हुआ है। और नगर पालिका की ओर से दुकानदारों का सामान जप्त किया हुआ है।

यह भी पढ़ें:–  Haryana News: हरियाणा सरकार ने भूमि अधिग्रहण नीति में किया अहम बदलाव