Shopkeepers Protests: आश्वासनों से परेशान दुकानदार धरने पर बैठे, किया चक्काजाम

Hanumangarh News
Shopkeepers Protests:आश्वासनों से परेशान दुकानदार धरने पर बैठे, किया चक्काजाम

पुलिस ने की समझाइश, नगर परिषद प्रशासक-एडीएम के आश्वासन पर माने

हनुमानगढ़। बार-बार आश्वासन के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य शुरू न होने से आक्रोशित जंक्शन में संगरिया रोड के दुकानदारों ने शुक्रवार को सब्जी मण्डी के सामने सड़क के बीचोंबीच टैंट लगाकर चक्काजाम कर दिया। धरना लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। चक्काजाम की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से समझाइश की। नगर परिषद प्रशासक-एडीएम की ओर से आज से ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन देने पर दुकानदार माने और धरना व जाम हटा लिया। Hanumangarh News

इससे पहले चक्काजाम कर रहे दुकानदारों का कहना था कि सीवरेज लाइन बिछाने के लिए करीब चार माह पहले सीसी सड़क उखाड़ दी गई। सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हुए भी कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। दिनभर वाहनों की आवाजाही के कारण धूल-मिट्टी उड़ती रहती है। इससे दुकान में बैठना मुश्किल है। ग्राहक भी दुकान पर आने से कतराता है। बारिश का पानी दुकानों में पानी घुस जाता है। जिला कलक्टर व नगर परिषद प्रशासक को कई बार अवगत करवाया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे। दो दिन पहले भी दुकानदारों ने चक्काजाम किया था।

तब मौके पर पहुंचे नगर परिषद के एक्सईएन ने आश्वासन दिया था कि गुरुवार से सड़क का निर्माण शुरू कर दिया लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ। इससे आक्रोशित होकर दुकानदारों को सड़क पर टैंट लगाकर धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक चक्काजाम व धरना जारी रहेगा। सूचना मिलने पर सीओ सिटी मीनाक्षी व जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से समझाइश कर जाम खुलवाने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान दुकानदारों की प्रशासन के साथ वार्ता हुई जो सकारात्मक रही। एडीएम ने दूरभाष के जरिए हुई वार्ता में 25 दिन में शहीद भगतसिंह चौक से लेकर करणी पेट्रोल पम्प तक सड़क का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा युवा नेता अमित सहू, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, सचिन कौशिक सहित संगरिया रोड के दुकानदार मौजूद रहे। Hanumangarh News

Fake DAP Case: ‘नकली डीएपी प्रकरण के दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई’