नगदी से भरा पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

रतिया। (सच कहूँ न्यूज) डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पराया हक खाना जहर के समान समझते हैं और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से समाज में आज भी इमानदारी कायम किए हुए हैं। ब्लॉक रतिया निवासी पिंकी व गुरवंत इन्सां को शाह सतनाम जी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में जरूरी कागजात व पैसों से भरा हुआ पर्स मिला। महिला ने इस पर्श के बारे में आसपास के क्षेत्र में पता किया लेकिन कोई पता नहीं चला। उसके बाद वह दोनों पर्स को लेकर सच कहूँ जाखल संवाददाता तरसेम इन्सां के पास आई।

तो उसने पर्स को खोलकर देखा तो उसमें लगभग 15 सौ रुपए और आधार कार्ड एटीएम के साथ-साथ एक स्लिप पर कुछ नंबर लिखे हुए थे। जिन पर कॉल करने के बाद पता चला कि यह पर्स सोनी इन्सां पुत्री बोहड़ ब्लॉक लंबी का था। उपरोक्त कॉल करने वाले उपभोक्ताओं ने उस लड़की से संपर्क किया और उनको बताएं एड्रेस के अनुसार सच मेडिकल के पास भेजा, जहां से वह सकुशल अपना खोया हुआ पर्स लेकर खुश हो गई। और मालिक का लाख-लाख धन्यवाद किया

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here