रुपयों से भरा पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

honesty sachkahoon

ओढां (सच कहूँ न्यूज)। गांव बप्पां में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली एक महिला ने रास्ते में मिला रुपयों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी (Honesty) दिखाई है। पर्स मिलने के बाद पर्स मालिक ने महिला की प्रशंसा की है। दरअसल गांव बप्पां में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली महिला रेनू देवी की 10 वर्षीय बेटी को भट्ठे के पास एक पर्स पड़ा मिला। बेटी ने उक्त पर्स उठाकर अपनी मां को दे दिया। रेनू देवी के मुताबिक पर्स में नकदी व कुछ दस्तावेज थे।

जिसके बाद उसने इस बारेईंट भट्ठे के मुंशी सुरेंद्र व सुखदेव को बताया। उक्त लोगों ने जब दस्तावेजों के आधार पर जांच की तो उक्त पर्स ढाणी खजान चंद निवासी विनोद कुमार का पाया गया। जिसके बाद उन्होंने विनोद कुमार को पर्स उनके पास होने की सूचना दी। वहीं पर्स गुम होने के बाद परेशान विनोद को जब पर्स मिलने की सूचना मिली तो उसकी जान में जान आई। विनोद पर्स लेने के लिए ईंट भट्ठे पर पहुंचा।

विनोद ने बताया कि वह कंबाइन लेकर ईंट भट्ठे के पास से गुजरा था, इसी दौरान उसका पर्स वहां गिर गया। पर्स में करीब 6 हजार रुपये की नकदी के अलावा एटीएम व लाइसेंस सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे। रेनू देवी ने पर्स विनोद कुमार को सौंप दिया। विनोद ने इस कार्य पर रेनू देवी व उसकी बेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही आज संसार में ईमानदारी (Honesty) जिंदा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here