राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता में श्रीराम स्कूल ने जीते 7 पदक

Kharkhoda
Kharkhoda राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता में श्रीराम स्कूल ने जीते 7 पदक

खरखोदा ( हेमंत कुमार)। राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता जो कि 15 से 17 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश के तेनाली में आयोजित की गई। इस में श्रीराम स्कूल, पाई के खिलाड़ियों ने अपने अपने आयु वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड ,2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने स्कूल, माता-पिता व क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। खिलाड़ी ज्योति पुत्री कीर्ति प्रसाद गोल्ड मेडल , हेमा पुत्री राकेश कुमार गोल्ड मेडल, नैतिक पुत्र प्रवीण कुमार गोल्ड मेडल और ब्रांज मेडल , हर्षित पुत्र पुनीत कुमार सिल्वर मेडल व ब्रांज मेडल , कृष पुत्र पुनीत कुमार सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। गांव पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों व उनकी कोच साक्षी तहलान का ग्राम पंचायत पाई, किढ़ोली – पहलादपुर और सभी ग्रामवासियों ने फूल मलाओं पहनकर स्वागत किया।

श्रीराम स्कूल में पहुंचने सभी खिलाड़ियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। स्कूल प्राचार्य  कुलदीप वत्स के द्वारा सभी खिलाड़ियों व कोच का मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया और इन खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य की कामना की और स्कूल के सभी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक छात्र को किसी ने किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। क्योंकि खेल से व्यक्ति का शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का भी एक अवसर मिलता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here