Shubman Gill Test Ranking: शुभमन गिल ने लगाईं करियर की सर्वश्रेष्ठ छलांग! ये बल्लेबाज बने नए नंबर-1 बल्लेबाज!

ICC Test Ranking
Shubman Gill Test Ranking: शुभमन गिल ने लगाईं करियर की सर्वश्रेष्ठ छलांग! ये बल्लेबाज बने नए नंबर-1 बल्लेबाज!

Shubman Gill Test Ranking: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी रैंकिंग प्राप्त की है। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 269 और 161 रनों की दो जबरदस्त पारियाँ खेलीं। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर वह आईसीसी की नवीनतम टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। ICC Test Ranking

गौरतलब है कि शुभमन गिल टेस्ट इतिहास में ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने किसी एक मैच की दोनों पारियों में 150 से अधिक रन बनाए हों। इससे पहले सितंबर 2024 में वे 14वें स्थान पर पहुँचे थे और मौजूदा श्रृंखला की शुरुआत उन्होंने 23वें स्थान से की थी। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 158 रन बनाकर जो रूट को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले वे दिसंबर 2023 में भी कुछ समय के लिए नंबर-1 बल्लेबाज बने थे।

अन्य भारतीय प्रदर्शन | ICC Test Ranking

रवींद्र जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट में 89 और 69 रनों की पारियाँ खेलकर बल्लेबाजों की सूची में छह स्थान की बढ़त के साथ 39वें स्थान पर जगह बनाई है। मोहम्मद सिराज ने कुल सात विकेट चटकाए और अब वह छह स्थान की छलांग लगाकर 22वें पायदान पर पहुँच गए हैं। आकाश दीप, जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट झटके, 39 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 45वें स्थान पर आ गए हैं।

अन्य देशों के खिलाड़ियों की प्रगति

दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन बनाकर बल्लेबाजी में 34 स्थान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुँच हासिल की है। गेंदबाजी में भी वे चार स्थान बढ़कर 48वें स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर्स की सूची में वे तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं, जहाँ उनसे आगे केवल रवींद्र जडेजा और मेहदी हसन मिराज हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेविड बेडिंगहाम 43वें स्थान पर, जबकि लुआन-ड्रे प्रीटोरियस आठ स्थान ऊपर चढ़कर 60वें स्थान पर पहुँच गए हैं। कॉर्बिन बॉश गेंदबाजों की सूची में छह स्थान की उन्नति के साथ 51वें स्थान पर आ गए हैं।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रेनेडा टेस्ट के बाद बदलाव | ICC Test Ranking

  • ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन चार स्थान की बढ़त के साथ 45वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
  • ब्यू वेबस्टर दो स्थान बढ़कर 50वें स्थान पर पहुँच चुके हैं।
  • वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज चार स्थान बढ़कर 81वें और ब्रैंडन किंग 60 स्थान की छलांग लगाकर 83वें स्थान पर पहुँचे हैं।
  • तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ क्रमशः 29वें और 31वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
  • Cricket: इस खिलाड़ी ने कहा अगर मुझे मौका मिला तो मैं तोड़ूंगा का रिकॉर्ड