IND vs WI Test Series: शुभमन गिल का शतक और फिर रच दिया इतिहास, बनें नं.1 बल्लेबाज

IND vs WI Test Series
IND vs WI Test Series: शुभमन गिल का शतक और फिर रच दिया इतिहास, बनें नं.1 बल्लेबाज

IND vs WI Test Series: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। यशस्वी जयसवाल (175) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 129) की शतकीय पारी के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पांच विकेट पर 518 का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। लंच के बाद शुभमन गिल ने शतक बनाकर तेजी के साथ रन बनाने शुरू किये। इसी दौरान 135 ओवर की दूसरी गेंद पर रॉस्टर चेज ने ध्रुव जुरेल को बोल्ड कर भारत को पांचवां झटका दिया और इसी के साथ भारत ने 518 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी है। शुभमन गिल ने 196 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 129 रनों की पारी खेली।

इससे पहले भारत ने कल के दो विकेट पर 318 रन से आज आगे खेलना शुरू किया। सुबह के सत्र के दूसरे ही ओवर में यशस्वी जयसवाल रनआउट के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। यशस्वी ने 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नीतीश कुमार रेड्डी ने शुभमन गिल के साथ रनों की रफ्तार को बढ़ाने का कार्य किया। रेड्डी (43) को जोमेल वारिकन ने आउट किया। इसी दौरान शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने लंच तक चार विकेट पर 427 रन बनाये थे
वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिये रॉस्टर चेज को एक विकेट मिला। शुभमन गिल अब वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस टेस्ट के पहले दिन जहां पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं, इस मामले में टॉप पर काबिज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पछाड़ दिया है।